स्वामी विवेकानंद स्मृति के क्रिकेट बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए

केकड़ी 26 दिसम्बर(पवन राठी )
स्वामी विवेकानंद स्मृति के क्रिकेट बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले हुए। संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि अंडर-17 सिंगल्स मुकाबले में हार्दिक अग्रवाल केकड़ी ने मुकुल जिंदल देवली को 15-21 21-10 21-19 से संघर्ष पूर्व में से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता संरक्षक रमेश चंद्र पारीक ने बताया कि अंडर-19 एकल में नितेश जगरवाल ने चंदन नामा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 19 युगल के सेमीफाइनल में मुकुल/प्रवीण ने कार्तिक/गोविंद को, अवि जैन/अर्पण सिंगल ने नमो जैन/अतिशय पांड्या को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आयुवर्ग 35+ के फाइनल में सत्यनारायण चौधरी/ प्रह्लाद केकड़ी का मुकाबला विजय शारदा /हर्षवर्धन सिंह सरवाड़ से होगा। सचिव संजय वैष्णव ने बताया कि सभी फाइनल मुकाबले रात्रि की दूधिया रोशनी में होंगे।

error: Content is protected !!