जर्नलिस्ट एसोसियन के पवन राठी अध्यक्ष, पाराशर उपाध्यक्ष, यादव महामंत्री निर्वाचित हुए

केकड़ी 8 जनवरी ।
नव गठित जर्नलिस्ट एसोसियन के रविवार को चुनाव अधिकारी एडवोकेट रोडुमल सोलंकी एवम सहायक चुनाव अधिकारी अशोक हवा द्वारा निर्वाचन करवाये गए।
सर्वसम्मति से निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी रोडुमल सोलंकी ने सर्वसम्मति से निर्वाचित संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जो इस प्रकार से है:-
संरक्षक-अनिल कुमार राठी-
अध्यक्ष-एडवोकेट पवन कुमार राठी-उपाध्यक्ष-एडवोकेट विजेंद्र पाराशर-महामंत्री अधिवक्ता डी सी यादव-सचिव हर्ष राठी-कोषाध्यक्ष अमर चंद टेलर-संगठन मंत्री-चंदू पंडित(जय भोले नई दुनिया)-कार्यालय प्रभारी-दीपांकर चौहान–सह सचिव ओमेंद्र पाराशर-सामाजिक एवम सांस्कृतिक सचिव-प्रवीण ओझा
निर्वाचित घोषित किये गए है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन राठी ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है संगठित रहकर ही अपनी मंजिल प्राप्त की जा सकती है इसके साथ ही पत्रकारों को अपने सामाजिक दायित्वों का भी दायित्व निभाना होगा इसके लिए संगठन कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रूप प्रदान करेगा।

error: Content is protected !!