श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

दिनांक 24.01.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. समस्त ग्रामवासी, ग्राम जालिया, तह. मसूदा ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत जामोला तह. मसूदा जिला अजमेर के राजस्त ग्राम जालिया (जामोला) तथा ग्राम आडेडा (जामोला) के बीच सीमाज्ञान/हकबंदी/चकबंदी/मेडबंदी करवा कर गांव जालिया की वर्षो पुरानी चारागाह भूमि पर आडेडा गांव के कुछ असामाजिक तत्व/भूमाफियाओ द्वारा जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है। विरोध करने पर गांव वालो से लड़ाई झगड़ा करते है। प्रार्थीगण ने दोषियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने तहसीलदार, मसूदा को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
2. समस्त ग्रामवासी ग्राम सोमलपुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत की वार्ड सभा में वार्ड नं. 05 की मेम्बर सीमा बानो के माध्यम से ग्राम सोमलपुर में एक नाला जिसका खाता सं. 1235 के खसरा संख्या 2490, किस्म गै.मु. नाला रकबा 0.09 है. के संबंध में षिकायत दी थी कि इस नाले पर पड़ोसी खातेदारो द्वारा पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया गया है जिससे अन्य काष्तकारों को अपने खेत व कुए पर जाने में समस्या खड़ी हो गई है। षिकायत पर ग्राम पंचायत के पटवारी द्वारा सीमाज्ञान करने पर अतिक्रमण होना पाया गया जिस पर अतिक्रमण हटाने की अनुषंषा की गई लेकिन ग्राम पंचायत ने सिर्फ अतिक्रमियो को नोटिस जारी किया गया। प्रार्थीगण ने अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. परमानन्द सैन, ग्राम मुण्डोती, ग्राम पंचायत आकोड़िया ने अवगत कराया कि प्रार्थी के पास रहने के लिए कोई भी जमीन नही है वह किराये के मकान में रह रहा है। सरपंच द्वारा पंचायत की जमीन को आवासीय बना कर दूसरो के नाम करवा दी है एवं जिन लोगो ने कब्जा कर रखा है उसे भी अतिक्रमण मुक्त नही करवाया जा रहा है। प्रार्थी ने उचित कार्यवाही कर रहने हेतु भूखण्ड दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति अंराई को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. ग्रामवासी ग्राम भदूण ने अवगत कराया कि ग्राम भदूण में खसरा सं. 324 में रेगर समाज का शमषान घाट स्थित है। उक्त भूमि पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है। इस संबंध में प्रषासन को भी अवगत करवा दिया गया है परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति किषनगढ़ को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. ग्रामवासी ग्राम नरवर ने अवगत कराया कि पानी की बेरी के पास ब्रह्मपुरी ग्राम नरवर में सभी के हिस्से की जमीन व पानी की बेरी है जिस पर दषरथ पुत्र गोपाल तिवाड़ी ने अतिक्रमण कर रखा है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण की गई भूमि को खाली करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. ग्रामवासी परमेष्वर तिवाड़ी, ग्राम नरवर ने अवगत कराया कि वह ब्रह्मपुरी के पास ग्राम नरवर में मॉ काली के प्राचीन मन्दिर को संभालता है। जोषीजी की हवेली के पास एक आम रास्ता है जो कि महाकाली प्राचीन मन्दिर होते हुये देवनारायण मंदिर तक जाता है जिसका उपयोग समस्त ग्रामवासी करते है। उक्त रास्ते को सीताराम शर्मा, निवासी ग्राम नरवर ने पत्थर डालकर अवरूद्ध कर दिया है तथा आम रास्ते की भूमि को रामचन्द्र निवासी नरवर को बेचान कर दिया है। जिससे आने-जाने वालो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने आम रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. श्रीमती पांची पटेल, जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि ग्राम ब्रिडिक्चियावास में मैदा तीखा बाड़िया विद्यालय को 5 वी कक्षा से 8 वी कक्षा तक क्रमोन्नत हुई है परन्तु विद्यालय भवन का निर्माण अभी तक नही हुआ है। जिससे विद्यार्थियो को अध्ययन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिषद सदस्य ने विद्यालय भवन को बनवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला परियोजना समन्वयक, समग्र षिक्षा अभियान को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
8. श्रीमती जनता, सरपंच, ग्राम पंचायत सरमालिया, पंचायत समिति जवाजा ने अवगत कराया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरगांव (सरमालिया) में 352 छात्र छात्राए अध्ययनरत है। विद्यालय में उपलब्ध कक्षा कक्ष काफी पुराने बने हुये है जो क्षतिग्रस्त होने के साथ ही काफी छोटे है। प्रार्थीया ने डी.एम.एफ.टी योजनान्तर्गत कक्षा कक्ष की स्वीकृति करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
बैठक में श्री जगदीष गौरा, जिला परिषद सदस्य, श्रीमती पांची पटेल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री नन्दाराम जी मूण्ड, पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्रीमती ईन्दिरा देवी धाकड़, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमती रूद्रा रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्री बुद्धि प्रकाष पारीक, संयुक्त निदेषक, कृषि विभाग, अजमेर, श्री अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री कमलेष सैनी, सहायक अभियंता (ग्रा.वि.प्र.), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद, अजमेर, श्री सरोज मकवाना, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री नौरतमल जैन, सहायक लेखाधिकारी, कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी, प्रा.षिक्षा, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!