अमरावती-दौराई-अमरावती (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवा का संचालन

*बरौनी-अजमेर-बरौनी (01 ट्रिप) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु अमरावती-दौराई-अमरावती (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बरौनी-अजमेर-बरौनी (01 ट्रिप) रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

*1. अमरावती-दौराई-अमरावती उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)*

गाडी संख्या 01481, अमरावती-दौराई उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.01.23, गुरूवार को अमरावती से 20.20 बजे रवाना होकर दिनांक 27.01.23, शुक्रवार को 18.45 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01482, दौराई-अमरावती उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 29.01.23, रविवार को दौराई से 19.00 बजे रवाना होकर दिनांक 30.01.23, सोमवार को 18.10 बजे अमरावती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा,
अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं. व ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*2. बरौनी-अजमेर- बरौनी उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

गाडी संख्या 05285, बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.01.23, गुरूवार को बरौनी से 06.30 बजे रवाना होकर दिनांक 27.01.23 को 17.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05286, अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 31.01.23, मंगलवार को अजमेर से 08.45 बजे रवाना होकर दिनांक 01.02.23 को 23.00 बजे बरौनी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फ्रपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफिना, रसारा, इन्द्रा, माऊ, मौहम्मदाबाद, आजमगढ, सराईमीर, खोरसाना रोड, शाहगंज,
अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, किशनगढ व मदार जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

error: Content is protected !!