केकड़ी 26 जनवरी(पवन राठी)वरिष्ठ अधिवक्ता एवम पत्रकार डॉ मनोज आहूजा को भिनाय में उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।उपखंड स्तरीय समारोह में कुल 34 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
गौर तलब है कि डॉ मनोज आहूजा अपने चैनल आहूजा न्यूज़ चैनल के माध्यम से जनता प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है और सभी के मध्य एक सेतु के रूप में अपनी सेवाएं देते चले आ रहे है।अपने चैनल के अतिरिक्त भी वे अनेक दैनिक समाचार पत्रों से भी जुड़े हुए है और जनता की आवाज को प्रशासन और सरकार तक पंहुचा कर उनके समाधान तक सेवा कार्यो में लगे रहते है उनकी इसी सेवा कार्यो के कारण एवम उत्कृष्ठ पत्रकारिता के कारण भिनाय के उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ आहूजा को सम्मानित किया।इस सम्मान से केकड़ी बार भी गौरवान्वित हुवा है ।
