*आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस*
*भारत आज 26 जनवरी 2023 को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है* इस अवसर पर आम आदमी पार्टी अजमेर जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ नेत्री मीना त्यागी ने सुबह 9.30 बजे ध्वजारोहण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मीना त्यागी ने कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज देश में जो अराजकता का माहौल है, युवाओं में कही न कही निराशा भर गई है, जिसका कारण सरकार की गलतनीति और कुशासन का प्रभाव है अब वक्त आ गया हैं कि हमे ऐसी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना है लगातार विभिन्न परीक्षाओ के पेपर लीक होना, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए लेकिन सरकार इन सब से अलग अपनी कुर्सी की चिन्ता मे जायदा व्यस्त हैं।
देश में रहने वाले हर भारतीय नागरिक के पास सामान अधिकार है परंतु आज भी देश में जातिवाद, भ्रष्टाचार, आर्थिक और सामाजिक असमानताएं, गरीबी, अज्ञानता, अशिक्षा, अनियंत्रित जनसंख्या जैसी अनेक भीषण समस्याएं देश के सामने व्यवधान बन के खड़ी हैं हालांकि हमारे देश ने काफी उन्नति भी हासिल की है, लेकिन कई क्षेत्रों में आज भी समाज का समग्र रूप से विकास नहीं हुआ है आज जो भ्रष्टाचार व्याप्त दोनों राजनैतिक पार्टियां हैं जो इतने सालों तक राज करती आईं है लेकिन अब और नहीं, हमें अजमेर ही नहीं पूरे राजस्थान व हिंदुस्तान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है क्योंकि जब तक भ्रष्टाचार रहेगा आर्थिक विकास का फल सभी को समान रूप से नहीं मिल पाएगा नतीजतन अमीर और गरीब के बीच की खाई और अधिक बढ़ती जाएगी।
इस मौके चंद्र बलानी, हेमंत गहरवार, यश, राजेश नायक, मधुर, रुखसार खान,प्रियंका, लक्ष्मी शर्मा व अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहें।
*पृथ्वी सिंह नरूका*
*आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर*