केकड़ी जनवरी 28(पवन राठी)विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बघेरा में गुर्जर समाज के आराध्य देव और लोक देवता देवनारायण की जयंती के अवसर पर श्री देव नवयुवक मंडल बघेरा द्वारा एक विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया । श्री देवनारायण नव यूवक मंडल के सदस्य रोहित गुर्जर ने बताया कि देवनारायण जयंती की पूर्व संध्या पर एक विशाल भजन संध्या पर माही छठ , शुक्रवार 27 जनवरी 2023 को माली मोहल्ला में स्थित प्राचीन देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस भजन संध्या में सिंगर मिया राम गुर्जर तथा बाबूलाल गुर्जर द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। जिसमे सभी धर्म प्रेमियों ने जम कर आनंद लिया उन्होंने बताया की भजन संध्या के अतिरिक्त दिनांक 28 जनवरी 2023को जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।