लोक सभा मे गूंजा नियम 377 में प्रकरण

*पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र अजमेर को किया जाये पूर्ण पासपोर्ट सेवा केन्द्र में क्रमोन्नत-सांसद भागीरथ
चौधरी
*पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर आवश्यक जनसुविधाओं की उपलब्धता कराने की रखी पूर जोर मांग।*

केकडी 13 मार्च (पवन राठी) / अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने आज लोकसभा बजट सत्र के द्वितिय चरण के प्रथम दिवस अविलम्बनीय लोकमहत्व के बिन्दू पर चर्चा के दौरान नियम 377 में अजमेर स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र को शीघ्र ही पूर्ण पासपोर्ट सेवा केन्द्र में क्रमोन्नत कराने हेतु केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षित कर पूरजोर मूद्दा उठाया और संसद में हंगामा होने के कारण सदन को लिखित में अवगत कराया कि वर्तमान में अजमेर संभाग मुख्यालय पर संचालित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र अजमेर 4 मार्च 2018 से निरन्तर आमजन को अपनी सेवाएं दे रहा है। यहॉ पर अजमेर संभाग के चारों जिला यथा- अजमेर, भीलवाडा, नागौर, टोंक के साथ-साथ पाली एवं राजसमंद जिले एवं संसदीय ़क्षैत्र के व्यापारी वर्ग, उद्यमी वर्ग, उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के साथ-साथ आमजन को पासपोर्ट सबंधी सेवाओं का आंशिक लाभ ही मिल रहा है, लेकिन वर्तमान आवश्यकताओं को मध्यनजर रखते हुए उक्त पासपोर्ट सेवा केन्द्र अजमेर मंे तत्काल पासपोर्ट, पीसीसी की सुविधा, सत्यापित करने वाले सक्षम अधिकारी के अभाव आदि के साथ-साथ अन्य विभागीय सेवाओं का समग्र लाभ उक्त सभी वांछित वर्गो को नहीं मिल पा रहा है चूंकि वर्तमान मे राजस्थान प्रदेश में रीजनल पासपोर्ट अधिकारी जयपुर के अधीन चार स्थानो पर यथा- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर एवं सीकर में ही पूर्ण पासपोर्ट सेवा केन्द्र संचालित है और अजमेर में संचालित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का कार्यभार प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों पर संचालित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र से अधिक ही है। फिर भी उक्त केन्द्र वर्तमान मे आमजन को पर्याप्त सुविधाओ के अभाव मे समग्र लाभ देने हेतु प्रयासरत है । लेकिन मुख्य पोस्ट ऑफिस परिसर अजमेर मे पीछे की तरफ संचालित उक्त केन्द्र में पीने के पानी, शौचालय, प्रतिक्षालय, बैठने हेतु कुर्सियां एवं सुरक्षा गार्ड आदि के पूर्णतया अभाव में संचालित भवन जर्जर अवस्था में भी हो रखा है । अतः अजमेर (राजस्थान) संभाग मुख्यालय पर वर्तमान में संचालित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र अजमेर को आगामी बजट 2023-24 विभागीय कार्य योजनाओं के अन्तर्गत पूर्ण पासपोर्ट सेवा केन्द्र में क्रमोन्नत कराने की सक्षम विभागीय स्वीकृती जारी करा कर मुझे अनुग्रहित करावें, ताकि अजमेर संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, पाली, राजसमंद संसदीय क्षेत्रों के वाशिंदों को उक्त पूर्ण पासपोर्ट सेवा केन्द्र अजमेर की स्थापना का समग्र एवं समुचित लाभ मिल सके। ज्ञात रहे कि सांसद श्री चौधरी गत तीन वर्षो से अजमेर पासपोर्ट सेवा केन्द्र को क्रमौन्नत कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत है और इस संबध में इन्होनें केन्द्रिय विदेष मंत्री एस.जयशंकर को भी पत्र लिखकर क्रमौन्नति हेतु निवेदन किया है।

error: Content is protected !!