नाॅन ह्यूमन इन्फ्लूएंजा वायरस

अब धीरे धीरे आ रहा है यह ऐसा जानलेवा रोग,
कोरोना जैसी बीमारी है ये सतर्क रहें सब लोग।
नाॅन ह्यूमन इन्फ्लूएंजा वायरस है जिसका नाम,
बड़े बड़े डाॅक्टर्स जिसके लिए कर रहें है प्रयोग।।

कर्नाटक और हरियाणा में इसके मिले है मरीज़,
गंभीर बीमारी वालों का श्वास कर रहा है सीज।
भीड़-भाड़ से बढ़ा है इस संक्रमण का ये ख़तरा,
इस मौसम में सामने आतें हमेशा इसके मरीज़।।

ये मौसमी परिवर्तन पतझड़ प्रदूषण में बढ़ता है,
जिसका नया वायरस यह खांसी-खुर्रा वाला है।
बुखार ठण्ड लगना उल्टी दस्त एवं सांस फूलना,
नाक बंद गले में खराश तेज़ सिर दर्द लक्षण है।।

आज सारे विश्व में है H3N2 वायरस का कहर,
जिसकी एडवाइजरी जारी है सब गांव व शहर।
विशेषज्ञों का कहना है कि एहतियात ‌बरते सब,
बार बार हाथ को धोएं मास्क लगाएं ज्यादातर।।

ये H3N2 वायरस लगभग सूअरों में फैलता है,
जो धीमे धीमे मनुष्यों को संक्रमित कर देता है।
इसका कोई भी मरीज़ भ्रम की स्थिति में न रहें,
डाॅक्टर को दिखाएं यह जानलेवा हो सकता है।।

रचनाकार ✍️
गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
[email protected]

error: Content is protected !!