धूमधाम से मनाया गया प्रथम तीर्थंकर का जन्मकल्याणक

अजमेर, 16 मार्च, 2023 / श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय सर्वोदय काॅलोनी में गुरूवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याण बड़े ही धुमधाम से मनाया गया। सवेरे छ बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सुभाष पाटनी, अभय जैन, विरेन्द्र पाटनी, ताराचंद सेठी, दिनेश पाटनी, नरेन्द्र दोसी, विनय पाटनी, दीपक पाटनी, महेश गंगवाल, नवीन पाटनी, अशोक सुरलाया, प्रवीण सौगानी, सुभाष गंगवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया तथा भगवान आदिनाथ के संदेशों को प्रचार-प्रसार किया व मंगल बधाई गीत गाऐं। काॅलोनी व आस-पास के क्षेत्रों के भ्रमण के बाद प्रभात फेरी का समापन जिनालय पर हुआ। तत्पश्चात् जिनालय में श्री जी के अभिषेक व वृहद शांतिधारा की गई। शांतिधारा के पूर्णार्जक सुगनचंदजी अशोकजी सुरलाया परिवार रहा। इसके अलावा कमलजी इंद्राजी कासलीवाल, सुशीलजी आशाजी, नवीनजी निलिमाजी, पदमकांतजी ताराजी गदिया, संगीताजी अविनाशजी, पवनजी अनुपम जी बाकलीवाल परिवार आदि रहे। उल्लेखनीय है कि भगवान आदिनाथ जिन्हें ऋषभ देव भी कहा जाता है, ने ही दुनिया को असी, मसी, कृषि, विद्या, वाणिज्य, शिल्प आदि का ज्ञान देकर कर्म क्षेत्र का मार्ग प्रशस्त किया।
जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि दिन में महिला समिति की अध्यक्षा मधु जैन के नेतृत्व में लोहागल रोड़ स्थित अपना घर वर्द्धाश्रम शाम में फलाहार आदि का वितरण किया, जिसमें रेणु पाटनी, गुणमाला गंगवाल, प्रिया पाटनी, अनामिका सुरलाया, नैना पाटनी, अनिता गंगवाल सहित कई महिलाएँ शामिल थी। इससे पूर्व संध्या पर 48 दीपकों सहित भक्तामर पाठ, आदिनाथ चालीसा व सामुहिक आरती आदि किये गऐ।

अनिल कुमार जैन
सर्विदय कॉलोनी, पुलिस लाइन, अजमेर
फोन – 9829215242

error: Content is protected !!