एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया

केकड़ी(पवन राठी )
भारत सरकार की आयुष ग्राम योजना के अंतर्गत जूनिया एवं बाजटा के आस पास के क्षेत्रों के लिए निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अरुण जोशी उपनिदेशक एव डॉ अर्जुन भगवान सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर के निर्दशन में कार्यक्रम का संपन्न हुआ। जूनिया ओर बाजटा गांव में 17 मार्च शुक्रवार को जूनिया में एवं बाजटा में रोगियों को निशुल्क दवा वितरित कर लाभान्वित किया। साथ ही
केम्प में कृषि विभाग , आयुर्वेद विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, वन विभाग की तरफ से योजना के अंतर्गत ओषधि पौधे के खेतीकरण , दिनचर्या ऋतुचर्या पर उद्बोधन दिए गए। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के डॉ लोकेश कुमार शर्मा आयुष ग्राम प्रभारी , डॉ विनोद कुमार , डॉ मोहिता राजोरिया ,डॉ रेणुका, डॉ धर्मचन्द , डॉ मनीषा मीणा ,कम्पाउंडर राजकुमार लोहार , मनमोहन आछेरा, हंसराज मीना, पुष्पेंद्र सिंह, ममता सेन, योग प्रशिक्षक लक्ष्मी नारायण जोशी, सन्दीप मीणा , देवेंद्र सेन, परिचारक मो. फरीद, बन्नालाल ,शंकर लाल , रामचन्द्र सहित समस्त स्टाफ द्वारा केम्प में सेवाए दी गई। इस अवसर ग्राम जूनिया एवम बाजटा के सरपंच उपसरपंच, वार्डपंच, स्कूल प्रधानाचार्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!