मांगणियार लंगा एडं पार्टी के कलाकारों ने दर्शको में शानदार समा बांधा

अजमेर 17 मार्च। श्री अमरापुरा सेवा घर व फाॅयसागर रोड की 20 संस्थाओं द्वारा तालाब मांगणियार लंगा एडं पार्टी बाडमेर जैसलमेर के कलाकारों द्वारा सिंधी सूफी व कलाम गीत, झूलेलाल के भजन व लाडा प्रगति नगर कोटडा अजमेर स्थित अमरापुर सेवा घर पर पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह के पखवाडे के तहत 5वें दिन प्रस्तुत किये गये।
संस्था सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि मुहिजे सुहिणे लाडे/ताड-लाडा…, जेखे डिठो सो मूं बनरेडी…., सदके-सदके झूले-झूले…, इंतजारी मंुह गुजारी जिदंगी सारी अथम…, लागी आऐं लारे पइंया पनारे (संपत साई), दुख जा घारयां पई डे…. (भिटाई साब), उमर रात निडर मूं अभाणा हूं…, सूफी गीतों ने दर्शकों में समा बांध दिया। खरताल वादन यंत्र पर तालाब मांगणियार व गायक कलाकर सावाण, सिद्धक खेता व मोती मांगणियार व ढोलक पर मंजूर मांगणियार ने अपनी प्रस्तुतियां दी। एवं रामचन्द्र रामचंदानी के 7 स्टार आॅकिस्टा ग्रुप द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारंभ झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्जवलित किया। अमरापुर सेवा घर के सभी साथियों के आर्थिक सहयोग से यह कार्य कार्यक्रम संपादित किया गया।
कार्यक्रम में समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, हरी चन्दनानी, सुनील खानचंदानी, गिरधर तेजवानी, मोती तेजवानी, दिनेश मुरजानी, जीडी वरिंदानी, रमेश मेंघानी, डाॅ. भरत छबलानी, हरीराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, प्रेम केवलरमानी, ललित लौंगानी, ओम हीरानन्दानी, जसवंत गनवानी के अलावा कार्यकम में हरीश गोस्वामी, हरीश हिगोंरानी दयाल प्रियानी, पूजा तोलानी, पारस लौगानी, नारायण दास थदानी, दिशा किशनानी ममता टिकयानी और कई गणमान्य नागरिकों कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
संयोजक एम.टी.वाधवाणी ने बताया कि पखवाडे के दूसरे कार्यक्रम में बहिराणा साहिब व पूजन, सिन्धी बोली विकास समिति संस्था द्वारा जीवन दीप काॅलोनी वैशाली नगर, द्वारा आयोजित किया गया जिसमें घनश्याम भगत द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम के प्रारंभ में महन्त स्वरूपदास, महन्त हनुमानराम, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, स्वामी अर्जुनदास, सांई राजूराम, भाई फतनदास सहित संत महात्माओं ने अपने प्रवचन दिये। शंकर संगताणी ने बताया कि कार्यक्रम में मास्टर चन्द्र सम्मान श्री प्रेमचंद साधवानी, महारानी लाड़ी बाई सम्मान श्रीमती नीरू विधानी, हेमू कालानी युवा सम्मान कुणाल जेठानी, संत कंवरराम बाल सम्मान हर्षिता होतचंदानी, भगवती नावाणी सम्मान पलक आडवानी को सम्मानित किया गया। आशा परचवाणी ने बताया कि इस अवसर पर समिति के इंद्रजीत टेहल्यानी, चैथराम आहूजा, दया भोजवानी, रेखा भोजवानी, हर्ष छेदानी, शंकुतला संगीतानी, रक्षमी संगीतानी, दौलत पारसवानी, कमलेश कोठवानी, जय प्रकाश मंघानी, आएस अधिकारी सुरेश सिंधी उपस्थित थे। मंच संचालन विजय जेठानी ने किया व घन्यवाद भीष्म देवनानी दिया।

18 मार्च 2023 को दो कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे सिन्धु रत्न सम्मान, स्थान रसोई बैंक्विट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स, सिन्धी समाज महासमिति संस्था रहेंगे, संयोजक गिरधर तेजवाणी रहेंगे। सायं 05 बजे सिन्धी युवा क्रिकेट चटाभेटी, उत्तर व दक्षिण विधानसभा, स्थान स्ट्राईक द ट्रर्फ, पंचशील नगर, अजमेर, सिन्धी युवा संगठन संस्था द्वारा, संयोजक बँटी आलवानी, कबीर केवलानी रहेंगे।
कंवल प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष मो. 9829070059

error: Content is protected !!