आधार कार्ड बनाने के लिए वार्ड स्तर पर शिविर लगेंगे

अजमेर। अजमेर शहरी क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए वार्ड स्तर पर तथा प्रमुख चयनित संस्थानों, विभागों में आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कार्यवाही विचाराधीन है।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि आगामी 10 दिन में इन शिविरों को लगाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य, गैस, एवं केरोसिन उपभोक्ताओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम जिले में आगामी 1 अपै्रल से लागू होगी। वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले आधार पंजीयन शिविर के लिए 15 मशीन की और व्यवस्था की जा रही है। संबंधित उक्त उपभोक्ता व नागरिक इन शिविरों में आसानी से आधार के लिए पंजीयन करवा सकेंगे।

error: Content is protected !!