भगवान के पांच नाम वर्धमान, वीर,अतिवीर,सन्मति एवम महावीर के भजनों पर भक्त भाव विभोर हुए

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक से चोबीसवे तीर्थंकर एवम वर्तमान शासन नायक महावीर भगवान के जन्म कल्याणक (महावीर जयंती) तक
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम घर घर मंगलाचार का कार्यक्रम बहुत ही भक्तिभाव एवम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन समिति सदस्याओ ने संयोजन में उनके निवास स्थान पर भक्ति का कार्यक्रम करके प्रभु द्वारा बताए गए संदेशों का भजनों के माध्यम से गुणगान किया जा रहा है
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आज समिति की वैशाली नगर इकाई द्वारा समिति सदस्य प्रेरणा गंगवाल के निवास स्थान पर मंगलाचरण प्रियेशी आयुषी जैन ने प्रस्तुत किया
राजा सिद्धार्थ की भूमिका
अवन्तिका जैन व माता त्रिशला की भूमिका प्रेरणा गंगवाल ने निभाई जिसमे माता के सोलह स्वप्नो का फल जानने के लिए राजा सिद्धार्थ से प्रश्न पूछती है इसमें गर्म कल्याण व भगवान महावीर का जन्म कल्याणक दिखाया गया सदस्याओ के द्वारा दी गई प्रस्तुति से सभी आगन्तुक खुशी से झूम उठे एवम भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे
युवा संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा व मंत्री भावना बाकलीवाल ने बताया कि भगवान महावीर के पांच नाम वर्द्धमान ,वीर,अतिवीर,
महावीर, सन्मति कैसे पड़े उसका बहुत ही सुन्दर तरीके से भजन गायक अंकित पाटनी एवम लोकेश ढिलवारी के भजनों पर भक्ति करते हुए अंजु अजमेरा, मुस्कान, अनुनू काला, प्रगति पाटनी, सोनिया जैन सुनिता जैन,रेखा जैन नीलम, रजनी, प्रिया, आकांक्षा, मधु जैन, उषा अजमेरा, सक्षम गंगवाल आदि ने अभिनय करके सभी को मंत्र मुग्ध किया
युवा संभाग संस्थापक अर्चना गंगवाल व शिखा बिलाला ने कहा इस अवसर पर बादाम देवी गंगवाल, दीपिका, कैलाश जैन नवीन जैन, बीना जैन सुनील गंगवाल महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी, श्रेयांस पाटनी, मनीष अजमेरा, अनिता बड़जात्या, अर्चित अजमेरा महावीर अजमेरा सहित 150 से अधिक जैन धर्मावलंबी मौजूद रहे

error: Content is protected !!