शिवा जी की पुण्यतिथि पर पेटिंग बनाकर किया नमन

शहर के युवा चित्रकार मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक सीमांत ज्योतियाना पुत्र श्री हेमराज ने मातृभूमि के गौरव , देशभक्त, राष्ट्र के सच्चे प्रहरी छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी अनोखी पेंटिंग का अपनी कला के माध्यम से सृंजन कर भावपुर्ण नमन ,श्रद्धासुमन अर्पित किए अधिक जानकारी देते हुए ज्योतियाना ने बताया की इस पेटिंग का अनोखै होंने का कारण इसका पीपल की पत्ती पर निर्मित होना है उन्होंने इस अनोखी पेंटिंग का निर्माण कर अजमेर व देश के सभी युवाओं से छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शो का अनुसरण करने की अपील की ! चित्रकार सीमांत ज्योतियाना को अपनी अनोखी चित्रण विधा पीपल की पत्ती पर चित्रण करने हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रशंसा पत्र के साथ साथ कई वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र व सम्मान, पुरस्कार भी प्राप्त हो चूके है !

error: Content is protected !!