धूमधाम से मनाया भगवान महावीर का 2622 वां जन्मकल्याणक

अजमेर, 3 अप्रैल। / अहिंसा के अवतार, जियो और जीने दो के प्रवर्तक, वर्तमान शासननायक व इस युग के तीर्थंकर परंपरा के 24वें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्म-कल्याणक श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय, सर्वोदय कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर श्रीजी के विशेष अभिषेक व शांतिधारा की गई, जिसमें विजय दनगसिया सौरभ सुरलाया, मुकेश-दिनेश पाटनी, पदकांत गदिया, सिद्धार्थ सेठी, कमल कासलीवाल, रूपचंद छाबड़ा, रूपा देवी, अनिल गंगवाल, पवन बाकलीवाल, हिमांशु जैन, अविनाश पाटनी, मंगल चंद पाटनी, सुभाष बड़जात्या, पारस पाटनी एवं बड़ौदा से नरेश, अहमदाबाद से संजय, लंदन से सुधीर जी, जावरा से जम्मू कुमार जी चंडीगढ़ से अशोक बड़जात्या आदि ने भाग लिया।

सवेरे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसने सर्वोदय कॉलोनी, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, सिविल लाइन्स जिनालय आदि क्षेत्रों में धर्म प्रभावना की, जिसका सुभाष पाटनी, मंगलचंद-अनिल पाटनी, मुकुल सौगानी, दनगसिया परिवार, तरुण दोसी, आदि ने रास्ते में स्वागत किया।

जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर सामूहिक आरती व भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें सुभाष पाटनी, कमल कासलीवाल, बीना गदिया, नीलिमा पाटनी, मोनिका सुरलाया, चिंता गोधा, धन जी लुहाड़िया आदि ने अपनी स्वर लहरियों से समां बांध दिया व आरोही, आर्ची, मधु जैन, ऐशना, रेनू सौगानी, अनिता गंगवाल ने नृत्य प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर मंगल गीत व बधाई गीत गाए गए।ज्योति सेठी, संगीता पाटनी, साधना पाटनी नैना पाटनी ने 16 स्वप्नों की सुंदर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ताराचंद सेठी, सुशील दोषी, योगेंद्र गदिया, वीरेंद्र-दीपक पाटनी, नवीन पाटनी, विवेक, सुभाष गंगवाल, अशोक गोधा, महेश गंगवाल, अभय जैन, मनीष पाटनी, प्रकाश पांड्या आदि सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने सहयोग किया व शिरकत की।

अनिल कुमार जैन
9829215242

error: Content is protected !!