द स्मार्ट अजमेरियन संस्था ने किया सामाजिक सरोकार का कार्य

अजमेर ! 3/4/23 ! सोमवार ! निरंतर सामाजिक सरोकार के कार्यो में अपना योगदान रखने वाली द स्मार्ट अजमेरियन संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चो को स्कुल की साम्रगी भेंट की ! संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया की पुर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत के सानिध्य मे श्रीनगर रोड स्थित कोठारी बिल्डिंग में निवास कर रहे एक निर्धन परिवार के 3 बच्चों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ने में सहयोग के लिए पाठ्य सामग्री जिसमे कोर्स की किताबें,नोट बुक्स, पेन-पेंसिल-रबर आदि भेट किये गये ! जिन्हें पाकर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए,संस्था द्वारा उनकी बेहतर शिखा-दीक्षा के लिए भविष्य में भी सहायत करते रहना का अस्वासन दिया। इस अवसर पर पुर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा बच्चे देश का भविष्य है,शिक्षा के लिए इनकी सहायता करनी चाहिये ! कार्यक्रम मे गिरधर तेजवानी,हरिराम कोढवानी, दिनेश के शर्मा, गिरिश आसनानी,विनोद आसनानी मौजूद थे

error: Content is protected !!