धूमधाम से निकाली गई 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म कल्याणक शोभा यात्रा

नया बाजार चौपड़ पर श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच द्वारा जुलूस का किया गया स्वागत

जैन समाज अजमेर के लिए भगवान महावीर स्वामी जयंती जुलूस हमेशा ही धर्म गौरव का विषय रहा है आज भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर भव्य शोभायात्रा का नया बाजार चौपड़ पर श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में स्वागत अभिनंदन किया गया जुलूस में 45 से अधिक झांकियां जिसमें जैन संस्कृति जैन दर्शन एवं तीर्थंकर महावीर स्वामी की महिमा का सुंदर चित्रांकन किया गया बैंड बाजे ढोल की मधुर ध्वनि पर श्रद्धालु गण भक्ति भाव से नृत्य कर रहे थे

रथ यात्रा में सफेद अश्व स्वर्ण रथ पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान थी रथ पर भगवान के सारथी बने विनम्र सोनी का माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया अजमेर नगर के सभी महिला मंडल पुरुष मंडल सफेद वस्त्र केसरिया साड़ी में जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे श्रद्धालु गण त्रिशला
नंदन वीर की जय बोलो महावीर की नारों से महोत्सव को गुंजायमान कर रहे थे श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत किया गया एवं केसरगंज पार्श्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष सुनील ढिलवारी एवं उनकी पूरी टीम का माला पहनाकर स्वागत किया*
स्वागत करने वालों में महावीर अजमेरा ,कमल सोगानी मनीष पाटनी ,उत्तम पाटनी, विपिन चांदीवाल ,कमल बड़जात्या माणक बड़जात्या ,सुनील पल्लीवाल ,गौरव पाटोदी अशोक अजमेरा, विशाल अजमेरा ,सोनिया जैन ,चंदा दोसी , पूजा पाटोदी, प्रीति बड़जात्या ,पूजा बाकलीवाल परि जैन, गरिमा जैन ,सहित आदि उपस्थित थे
मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को महावीर जयंती महोत्सव की मंगल शुभकामनाएं देकर महा महोत्सव मनाया

error: Content is protected !!