केकड़ी 6 मई (पवन राठी)शुक्रवार देर शाम कस्बे के सरसडी गेट इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहे भाई बहिन को तेज गति से आई स्कोर्पियो ने कुचलते हुए दुकान में जा घुशी।
हादसे में दोनों भाई बहिन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल पंहुचाया।जंहा प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद हुसेन की 12 वर्षीय पुत्री रेशमा व 9 वर्षीय पुत्र आफताब घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक भेरू गेट की तरफ से तेज रफ्तार से आई स्कोर्पियो ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।कार दोनो को कुचलते हुए एक दुकान में जा घुशी।इससे मोके पर हड़कंप मच गया और चीख पुकार मच गई।कार चालक मौके से भाग छूटा।
केकड़ी सिटी पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर वह घटना स्थल पर पंहुची और कार को जप्त करके क्रेन के माध्यम से पुलिस थाने ले गई।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
