नाथ समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न

अजमेर 07 मई। शिवअवतारी महायोगी गुरू गोरक्षनाथ प्राकटय उत्सव आयोजन समिति एवं नाथ योगी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरू गोरक्षनाथ प्राकटय महाउत्सव को सफल बनाने में नाथ विकास समिति और आयोजन समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरू गोरक्षनाथ के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण किया एवं महाराज योगी गोवर्धन नाथ जी का समाज के लोगों द्वारा तलवार और ढाल भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मठाधीश महंत योगी गोवर्धन नाथ ने अपने उद्बोधन मेें कहा कि महाउत्सव को सफल बनाने में समिति के सदस्यों में ऊर्जा और ज्ञान का उपयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाया है, महाराज ने कहा कि गुरू गोरक्षनाथ के जीवन से समाज को प्रेरित होना चाहिए, महोत्सव एक-दूसरे के साथ मिल-झुलकर रहना सीखता है एवं एक दूसरे में सामूहिक भावना विकास करता है और इसे एक समूचे के रूप में जोड़ता है एवं गुरू गोरक्षनाथ और नाथ सम्प्रदाय के विकास को प्रोत्साहित करना है एवं सभी समाज के लोगों को साधुवाद व आशीर्वाद दिया।
संस्था सचिव ने बताया कि समारोह में समाज के भामाशाहो, समाज के लोगों मीडिया कर्मियों सहित समिति से जुड़े सदस्यों को शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र नाथ योगी ने किया एवं आभार सर्वेश नाथ योगी ने किया।
संपर्क सूत्र
8560088444

error: Content is protected !!