अजमेर,( ) दिनांक 07 मई 2023 रविवार को अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल के जिला पदाधिकारियों ने अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी *डॉ. नारायण सु्ब्बाराव हार्डीकर जी* की 134 वी जन्म जयंती मनाई ।
अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने सेवादल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डी कर जी ने संचालक के रूप में सन 1923 में अपने आदर्श को प्रस्तुत करते हुए इस संगठन को स्थापित किया। पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने सलाहकार के रूप में संगठन को शक्तिशाली बनाया, मार्गदर्शन दिया । पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ नारायण सुब्बाराव जी के चमत्कारिक व्यक्तित्व तथा उपलब्धियों से ही सेवादल संगठन ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश आजाद हुआ और सेवादल नेहरू जी के बाद इंदिरा जी की गोद में रहा ।स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की देन बाल सेवादल रहा। सबसे पहले उन्होंने सन 1930 जब वह 13 वर्ष की थी बाल सेवादल बनाया । इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव विवेक कड़वा ने बताया कि हमारे प्रिय नेता राजीव गांधी जी ने जैसे ही राजनीति में प्रवेश किया सबसे प्रथम कार्य सेवादल को शक्तिशाली बनाने का किया। अपना विश्वास सेवादल संपूर्ण राष्ट्र में तूफान की तरह उमड़ रहा है। इस अवसर पर समस्त जिला पदाधिकारियों ने सेवा दल के संस्थापक डॉ एन.एस. हार्डीकर जी की जयंती पर सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया । सेवादल के प्रसिद्ध नारे “दलों में दल सेवादल”, “कौन सा दल- कांग्रेस सेवादल”, “हम फौजी मस्ताने हैं ,हार्डीकर जी के दीवाने हैं”,” मेरे देश का झंडा तिरंगा, नहीं चलेगा दो रंगा,” नारे लगाए गए ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अतिरिक्तमुख्य संगठन हजारीलाल नागर जी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ,अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष मुकुल यादव ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव विवेक कड़वा ,जिला उपाध्यक्ष छोटू सिंह रावत , रामलाल नगवाड़ा,जिला महासचिव जितेंद्र कुमार चौधरी ,डॉ राकेश शर्मा, जिला प्रवक्ता विकास मीणा, पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाराशर, महमूद खान, इकराम, अशोक सुकारिया, जितेंद्र कुमार सिंघल ,बालकिशन उरियत , हिम्मत सिंह राठौड़ ,करण चौधरी एवं समस्त कांग्रेस सेवा दल पदाधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि कर स्व हार्डीकर जी को याद किया गया।
सादर प्रकाश नाथ
*विवेक कड़वा*
प्रदेश सचिव
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड