आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन हेतु भोपाल जत्था रवाना

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर की एक विशेष टीम ट्रेन के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना हुई भोपाल में विराजमान चर्या शिरोमणि आचार्य गुरुदेव विशुद्ध सागर जी महाराज अपने विशाल संघ के साथ विराजमान है अजमेर दिगंबर जैन समाज की ओर से गुरुदेव के श्री चरणों में श्रीफल अर्पित होगा आज अजमेर समाज के महानुभव भी भोपाल में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे विशेष टीम में महामंत्री महावीर अजमेरा सुनील पालीवाल विपिन चांदीवाला अशोक अजमेरा अनुराग बोहरा सुबोध बड़जात्या आदि कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया की विशेष टीम का माला पहना कर स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में मनीष पाटनी दीपक पाटनी आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!