राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंद्र जैन के अवतरण दिवस पर अनेक सेवा कार्य

अशक्त गौमाताओं, विकलांगो, दृष्टिहीन बालिकाओं,रोगियों के अलावा अन्य जरूरतमंदो की सेवा

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनिंद्र जी जैन के अवतरण दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाते हुए अनेक सेवाकार्य संपादित किए गए
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर शास्त्रीनगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर में 30 विशेष बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया साथ ही फल आदि भेंट किए गए सेवा की इस कड़ी में अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में रोगी,उनके परिजनों एवम अन्य जरूरतमंदो को भोजन कराया गया साथ ही आनंद गोपाल गऊ शाला की दो सौ से अधिक अशक्त गौमाताओं को पोष्टिक हरा चारा एवम गोवंश का प्रिय व्यंजन गुड़,खोपरा आदि अर्पण किया गया
कार्यक्रम संयोजक श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर दाता नगर क्षेत्र में रहने वाले 50 बच्चो को गणवेश एवम खाद्य सामग्री का वितरण किया गया साथ ही भिक्षुओं, साधुओं,विकलांग व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्तियो के मध्य मिष्ठान का वितरण किया गया
सेवा कार्य में समाजसेवी कमलेश राकेश पालीवालअतुल पाटनी,
मधु पाटनी,ताराचंद सेठी आदि का सहयोग रहा
इस अवसर पर आनंद नगर इकाई अध्यक्ष अंजू अजमेरा,कोषाध्यक्ष मंजू ठोलिया,आगरा गेट इकाई अध्यक्ष अंजू गोधा,युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी,मुन्नी देवी गंगवाल,मधु बाला अजमेरा,चित्रा देवी विनायकिया,अनिता बड़जात्या,गुणमाला सेठी,ज्योति सेठी,नीलू शाह,कोमल पाटनी,सिद्धार्थ सेठी आदि मोजूद रही
अंत में कृष्णानंद जी महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया

error: Content is protected !!