दावत ए इस्लामी इंडिया ने किया हज ट्रेनिंग सेशन

फ़िरोज़ खान
बारां।दावत ए इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट मजलिस ए हज व उमरह के द्वारा सुईवालान मुसाफिर खाना परिसर मांगरोल में बारां ज़िले से इस साल हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों के प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) का कार्यक्रम आयोजित किया गया
दावत ए इस्लामी के ज़िम्मेदार खालिद इक़बाल अत्तारी ने बताया कि हज इस्लाम की 5 बुनियादो में से एक है जो हज की यात्रा करने की क्षमता रखते है उन पर हज करना ज़रूरी है मांगरोल में पिछले कई वर्षो से संस्था द्वारा ज़िले के हाजियों का प्रशिक्षण किया जा रहा है जिसमें कई हाजी साहिबान उपस्थित होकर हज का तरीक़ा,हज की अहमियत,हज का मक़सद,ये सब सीखते है ओर अपनी इबादत को दुरुस्त करने की कोशिश करते है
कोटा से आए हुए मजलिस ए हज व उमराह के ज़िम्मेदार हाजी ज़मज़म रजा साहब ओर हाजी अनवार उल हक साहब द्वारा हज ट्रेनिंग की गई ,शाकिर भाई,साजिद भाई,आरिफ भाई ने ट्रेनिग में साथ दिया ओर आखिर में हाजियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया हज गाइड रफीक उल हरमैन ,तस्बीह काउंटर प्रत्येक हाजी को तोहफे में दी गई

इस दौरान स्टेट हज कमेटी एवं खादिमुल हुज्जाज चयन समिति के सदस्य हाजी मुहम्मद अशफ़ाक साहब,डिस्ट्रिक्ट हज कमेटी सदस्य रफीक भाई बाड़ी वाले , सोहेल भाई, आदि का स्वागत किया गया

इस दौरान मांगरोल से संस्था के अकरम भाई,नईम भाई,पार्षद असगर भाई – रिज़वान भाई, और साबिर भाई,हाफिज अनवार साहब, अफ़ज़ल भाई ओर भी कई सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!