-लाखों की भीड़ को हजारों की भीड़ बताने वाले कांग्रेसी अपनी आंखों का इलाज कराएं
-राठौड़ यह बताएं, उन्होंने अजमेर के विकास के लिए क्या किया और अब तक शहर से वास्ता क्यों नहीं रखा
देवनानी ने राठौड़ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी की सभा में लाखों की भीड़ जुटी, जो राठौड़ और कांग्रेस के नेताओं की आंखों पर धुंधली छाने के कारण दिखाई नहीं दी। कांग्रसी लाखों की भीड़ को हजारों की भीड़ बता रहे हैं, तो फिर उन्हें अपनी आंखों का इलाज करा लेना चाहिए।
देवनानी ने मोदी द्वारा विकास की कोई घोषणा नहीं करने की बात करने वाले राठौड़ से पूछा है, पहले वे यह बताएं कि अजमेर जिले के विकास में उनका कौनसा योगदान है। मात्र डेढ़-दो साल पहले पर्यटन निगम के अध्यक्ष बनने के बाद राठौड़ ने विधानसभा चुनाव के टिकट के लालच में अपनी सक्रियता बढ़ाई है, इससे पहले तो राठौड़ को अजमेर से कोई वास्ता ही नहीं था।
देवनानी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता और संगठन में अंतर्कलह से अराजकता और अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की लड़ाई में जनता पिस रही है।
देवनानी ने राठौड़ को सलाह दी है कि वे पहले अपनी पार्टी की सरकार और संगठन को संभाल लें, बाद में मोदी सरकार और भाजपा पर टिप्पणी करें। उन्होंने कहा कि दरअसल महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार की देन है। आज भी प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता बुरी तरह त्रस्त है, इसके बावजूद राठौड़ इन तीनों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं।
देवनानी ने कहा कि मोदी ने तो अजमेर को स्मार्टसिटी की इतनी बड़ी सौगात दी, लेकिन कांग्रेस सरकार और उसके अधिकारियों की मक्कारी ने इस प्रोजेक्ट को पलीता लगा दिया। स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत जनता को 24 घंटे में नियमित रूप से पेयजल सप्लाई किया जाना था, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ। जनता आज भी पेयजल के लिए तरस रही है। स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट का सरकार और अधिकारियों ने बंटाधार कर दिया है। इसके लिए जनता सरकार को कोस रही है।
जो सरकार जनता को अब फ्री बिजली दे रही है, उसने पिछले साढ़े चार साल में क्यों नहीं दी-देवनानी
-विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता को गुमराह करने के साथ-साथ प्रलोभन दे रही है सरकार
-पहले जनता को खूब लूटा और अब राहत देने के नाम पर छलावा कर रही है सरकार
-सरकार नौटंकी के पीछे छिपी असलियत को अच्छी तरह जानती है जनता, भुलावे और छलावे में नहीं आएगी, चुनाव में उखाड़ फेंकेगी
अजमेर, 1 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश की जो कांग्रेस सरकार अब जनता को फ्री बिजली दे रही है, उसने पिछले साढ़े चार साल में क्यों नहीं दी। अब जिस तरह से घोषणाएं की जा रही हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता को गुमराह करने के साथ-साथ प्रलोभन दे रही है।
देवनानी ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक फ्री बिजली देने और दो सौ यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों को सौ यूनिट फ्री बिजली के साथ दो सौ यूनिट तक स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क माफ करना जनता के साथ छलावे के सिवाय और कुछ नहीं है। यदि सरकार को जनता की इतनी ही चिंता थी, तो यह सब लागू करने और जनता को राहत देने से किसने रोका था। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जनता को फ्री बिजली देना शुरू क्यों नहीं कर दिया था।
देवनानी ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि सभी उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री दी जाएगी। अब दो सौ यूनिट बिजली उपभोग करने वालों का स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क माफ करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, इसका मतलब यही है कि जो काम अब किए जा रहे हैं, वह काम सरकार पहले भी कर सकती थी, लेकिन सरकार ने पहले जनता को खूब लूटा और अब राहत देने के नाम पर जनता के साथ छलावा कर रही है। यह घोषनाएं इसलिए कि जा रही है क्योंकी इए वर्ष चुनाव हैं।
देवनानी ने कहा कि जनता को फ्री बिजली देने की बात करने वाली सरकार यह बताए कि जब उपभोक्ताओं का सारा रिकॉर्ड बिजली कंपनियों के पास है, तो फिर ज
नता को महंगाई राहत कैंपों में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बाध्य क्यों किया जा रहा है, जनता को भीषण गर्मी में धक्के खाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है। इसका मतलब तो यही जाहिर हो0ता है कि सरकार जनता को राहत देने की केवल नौटंकी कर रही है, जबकि इसके पीछे छिपी असलियत को जनता अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस सरकर के किसी भी भुलावे और छलावे में नहीं आएगी। जनता कांग्रेस सरकार से बुरी तरह तंग आ चुकी है और विधानसभा चुनाव में उसे उखाड़ फेंकेगी।