पुरुषार्थ जीवन के लिए आवश्यक है – मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज

पाल बिचला दिगंबर जैन मंदिर मैं आज प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा सोचने से कुछ नहीं होता पुरुषार्थ करना पड़ता है हाथ पर हाथ रखकर बैठने से केवल चिंतन बन सकता है लेकिन पुरुषार्थ करने से ही किए हुए चिंतन को प्रगति मिलती है
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने प्रातकाल 7:00 नाका मदार जैन मंदिर से मंगल विहार कर पाल बिचला मंदिर पहुंचे मंदिर प्रवेश द्वार पर पल्लीवाल दिगंबर जैन मंदिर कमेटी ने मुनिश्री के पाद प्रक्षालन किए श्री वीरेंद्र जैन को शांति धारा करने का अवसर प्राप्त हुआ सामूहिक रूप से भगवान महावीर स्वामी को चातुर्मास की सफलता हेतु श्रीफल अर्पित किया गया कार्यक्रम में पल्लीवाल समाज के अध्यक्ष सुशील जी पल्लीवाल प्रदीप जैन विजय जी जैन भोजराज जैन आदि उपस्थित थे मुनि श्री ने आहार चर्या के पश्चात कैसरगंज मंदिर जी के लिए मंगल विहार किया प्रातः काल की प्रवचन सभा कैसरगंज मंदिर जी में होगी

21 जून की शाम को 4:00 बजे कैसरगंज मंदिर से मुनि श्री मंगल विहार करते हुए सरावगी मोहल्ला पहुंचेंगे 22 जून की आहार चर्या एवं अन्य कार्यक्रम महापूत जिनालय सरावगी मोहल्ला मैं होंगे

error: Content is protected !!