अजमेर 20 जून मंगलवार। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बिपरजोय चक्रवती तूफान के चलते अजमेर में तेज बारिश और हवा से नुकसान का जायजा लेने अपने विधान सभा क्षेत्र में समस्याओं का जायजा लेने निकले। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देवनानी ने मौके पर खड़े होकर राहत कार्य करवाने के प्रयास किए।
वार्ड 63 प्रताप नगर –
देवनानी ने वार्ड 63 प्रताप नगर का किया दौरा। वहा पर स्थानीय पार्षद राजेंद्र राठौड़ ने बिजली के पोल और मकानों में पानी भरने पर हुए नुकसान के बारे में देवनानी को अवगत कराया। बिजली के पोल टूट कर गिरे हुए थे। प्रताप नगर में विद्युत सप्लाई बाधित हो रखी थी। देवनानी ने मौके पर टाटा पावर के अधिकारियों को जल्द से जल्द बिजली के पोल को वापस लगाने और बिजली को सुचारु रुप से चालू करने के निर्देश दिए। देवनानी ने बताया कि वहा पर काफी मकानों में पानी भर गया था मकानों दरार आ रखी थी। देवनानी के साथ स्थानीय पार्षद राजेंद्र राठौड़, रचित कच्छावा, नरेन्द्र सिंह, मूल सिंह जोधा आदि मौजूद रहे।
– शास्त्री नगर लोहगल जनाना अस्पताल रोड के निर्माण कार्य किया निरीक्षण
देवनानी शास्त्री नगर लोहगल जनाना अस्पताल रोड के निर्माण कार्य किया निरीक्षण करने पहुंचे ।
तेज बारिश से पानी भर जाने और कीचड़ से राहगीरों और जनाना अस्पताल जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। देवनानी ने मौके पर अजमेर विकास प्राधिकरण और ठेकेदार को बुला कर जल्द से जल्द यातायात को सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए। देवनानी ने अधिकारियों को गिट्टी डाल कर रूट को सुचारू करने के निर्देश दिए। देवनानी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
देवनानी के साथ मौके पर अजमेर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अनिल गुप्ता, अधीक्षण अभियंता हरीश अग्रवाल, सहायक अभियंता राजीव मीना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लोकेंद्र सिंह, भगवान सिंह, रचित कच्छावा रहे।
वार्ड 60 और 62 का भी किया दौरा
देवनानी ने वार्ड 62 में क्षतिग्रस्त मकानों को देखने पहुंचे और उसके बाद वार्ड 60 कुंदन नगर एकता नगर वाले मार्ग का भी लिया जायजा। देवनानी के साथ पूर्व पार्षद ज.ेके. शर्मा, तेजपाल सिंह, वीरेंद्र भाटी मौजूद रहे।