*मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन*

दिनांक 21.06.2023 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की तिमाही बैठक का आयोजन अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री बलदेव राम की अध्‍यक्षता में किया गया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री संजीव कुमार, मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक श्री अरुणांशु सरकार सहित अजमेर‍ मंडल के शाखाधिकारी तथा स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के प्रमुख/प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में मार्च, 2023 को समाप्‍त तिमाही (दिनांक 01.01.23 से 31.03.23 तक) अवधि के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अजमेर मंडल राजभाषा विभाग की बुकलेट ‘राजभाषा सहायिका’ का विमोचन किया गया तथा गृह मंत्रालय की ‘अधिकारियों की डिक्‍टेशन योजना, बीस हजार शब्‍दों की प्रोत्‍साहन योजना’ एवं रेलवे बोर्ड व्‍यक्तिगत नकद पुरस्‍कार योजना में विजेता रहे अधिकारियों/कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्‍कार प्रदान कर पुरस्‍कृत किया गया।

*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योग अभ्यास*
9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार व श्री बलदेव राम सहित बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुष रेल कर्मचारिओं व अधिकरिओं ने भाग लिया।
इस अवसर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर भी योग तथा प्राणायाम से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, मुद्राओं, प्राणायाम व आसनों का प्रभावी अभ्यास किया गया तथा योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। स्टेशनों पर योग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु योग से संबंधित ऑडिओ व वीडियो क्लिप का डिस्प्ले किया गया | कार्यक्रम के आयोजन मे ईशा फाउंडेशन का भी सहयोग रहा |

error: Content is protected !!