अजमेर ! राजस्थान वरिष्ठ नागरिक जन आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री गोपाल सिंह इडवा ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए! राज्यमंत्री इडवा आज अजमेर प्रवास के दौरान हरीभाऊ उपाध्याय नगर में जय अंबे सेवा समिति वृद्धाश्रम में सामाजिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे! उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है! हमें सनातन धर्म की परंपराओं को अपनाते हुए जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए! इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन ने कहा कि राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिक जनों को राहत देने के लिए सवेंदनशील एवं संकल्पबध्द है ।
राज्यमंत्री इडवा ने जय अंबे सेवा समिति वृद्धाश्रम में निरीक्षण किया एवं वृद्धजनों से आत्मीयता से बातचीत की!
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कालीचरण शर्मा खंडेलवाल एवं प्रबंध कमेटी ने इडवा का माल्यार्पण कर साफा पहना कर अभिनंदन किया एवं समस्याओं से अवगत कराया!
समिति के अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि समिति का प्रमुख उद्देश्य मानव एवं जीव सेवा है ! संस्था के माध्यम से अस्वस्थ वृध्द दिव्यांग निर्धन बेसहारा पीड़ित शोषित बुजुर्गों अस्वस्थ महिलाओं एवं बालकों की यथासंभव सेवा चिकित्सा सहायता पोषण आवास भोजन सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों की व्यवस्था की जाती है!
इस अवसर पर वृद्धाश्रम की सत्या देवी खन्ना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ अभिषेक गुप्ता जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल पार्षद हेमंत जोधा जितेंद्र सिंह शेखावत हिम्मत सिंह शेखावत मयंक टंडन महेंद्र सिंह चुंडावत सुभाष चांदना शीला शर्मा पुष्पा क्षेत्रपाल अनिल शर्मा राजू लाला वंश प्रदीप सिंह महावीर सिंह रावा सुरेंद्र सिंह गेमलियावास लक्ष्मण सिंह आकेली भरत सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!
