(दक्ष के यूनिक प्रोडक्ट्स की मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में, प्रदर्शनी सम्पन्न)
अजमेर 26 जून 2023 दक्ष एम्पावर एबीलिटी फाउण्डेशन’ चाचियावास द्वारा नेशनल हैण्डीकैप्ड फाइनैंस एण्ड डिवैल्पमेन्ट कॉर्पाेरेशन दिव्यांगजन सशिक्तकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 से 23 जून 2023 तक आयोजित दिव्य कला मेला, ग्रामीण हाट बाजार तुकोगंज इंदौर में वयस्क दिव्यांगो द्वारा तैयार किये गये विभिन्न हेन्डीक्राफ्ट के यूनिक प्रोडक्ट्स जिसमें वुडन, डेको व स्टेशनरी की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डॉ. वीरेंद्र कुमार, केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंन्त्रालय, भारत सरकार एवं श्री प्रेमसिंह पटेल सामाजिक न्याय व पशुपालन मंत्री, इंदौर व सांसद डॉ श्री सुमेरसिंह सोलंकी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया व हस्तशिल्प प्रोडक्ट की बारीकी से जानकारी ली
दक्ष निदेशक, श्री रामनिवास प्रजापत ने जानकारी देते हुये बताया कि दिव्य कला मेला दिव्यांग कारीगरों के लिए उनकी प्रतिभा, कला और कौशल को दिखाने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध करवाता हैं। इस तरह के अवसरो से दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भरता एवं आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन जीते हुये देश के विकास में भागीदार हो सेकेगे। इस दिव्य कला मेला प्रदर्शनी में राजस्थान से एक मात्र संस्था का चयन हुआ जो संस्था व दिव्यांगजनो के लिए गौरव की बात है।
(रामनिवास प्रजापत)
निदेशक 8094515368