खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ विभाग) परीक्षा-2022

अजमेर 27 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन किया गया। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 से 12.30 बजे तक किया गया था। इसमें पंजीकृत 47782 अभ्यर्थियों में से 21992 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!