बच्चों में आध्यात्मिक संस्कार जरूरी -श्रीमती तायल

अजमेर दिनांक 7 जुलाई 2023, मीनू स्कूल चाचियावास में विद्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि लता तायल (प्रसिद्व भजन गायिका जयपुर), तुषार गर्ग(समाज सेवी) हरी सिंह सोढा (समाज सेवी), रश्मी कुमारी(समाजसेवी),पार्वती कुमारी(समाज सेवी) ईश्वर शर्मा (प्रधानाध्यापक)आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।
अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों द्वारा बुके भेंटकर किया । श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की स्थापना 1जुलाई 1988 को स्व. श्री सागर मलजी कौशिक द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण सुविधार्थ की गई । दिव्यांग बच्चों ने सावन के मौसम में भगवान श्रीकृष्ण व राधा की मनोरम झांकी सजाकर भक्ती से भाव विभोर कर दिया । प्रसिद्व भजन गायिका श्रीमती तायल द्वारा सांईबाबा व श्री कृश्णभगवान का भजन ्र प्रस्तुत कर कीर्तन किया और दिव्यांग बच्चों ने भजनो पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया ।
अन्त में अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों से केक कटवाकर विद्यालय स्थापना दिवस की खुशियां मनाई ओर बच्चों अल्पहार करवाकर सेवा कार्य किया ।
अन्त में अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों से केक कटवाकर विद्यालय स्थापना दिवस की खुशियां मनाई ओर बच्चों अल्पहार करवाकर सेवा कार्य किया ।

error: Content is protected !!