– आखिरकार किसके कहने पर केसावत कर रहा था उगाई- देवनानी
देवनानी ने आरपीएससी अध्यक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा की आयोग में एक के बाद काले कारनामे सामने आ रहे है और अध्यक्ष मुंह पर ताला लगाए बैठे है। आयोग के मुखिया होने के नाते उनकी जवाबदेही बनती है की वे इन मामलों पर जवाब दे और अगर ऐसा नहीं करते है तो फिर नैतिकता के आधार पर उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही और तत्काल अपना इस्तीफा दे। देवनानी ने कहा की आयोग में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है और पेपर लीक के बाद अब भर्ती परीक्षाओं में पास कराने का खेल भी चल पड़ा है। देवनानी ने सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरपीएससी में बैठे इन रिश्वतखोरों के मददगारों के नाम भी उजागर करने की मांग की। देवनानी ने कहा की घर का भेदी ही लंका ढहाता है और आरपीएससी में भी पिछले कुछ समय से ऐसा ही हो रहा है।
देवनानी ने कहा की कांग्रेस सरकार 60 फीसदी कमीशन वाली सरकार है जिसे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और बस केवल कमीशन के खेल में लगी हुई है। उन्होंने कहा की आरपीएससी में व्यापत गड़बड़झाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 18 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की और से युवा आक्रोश महाघेराव किया जायेगा। इसके प्रदेश भर से युवा अजमेर में एकत्रित होंगे और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय से आरपीएससी तक पैदल मार्च कर महाघेराव किया जाएगा।