वासुदेव देवनानीअजमेर 19जुलाई। कर्नाटक के बेलगाम मे हिरकोडी जैन तीर्थ के जैन आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को हुई निर्मम हत्या के विरोध में जैन समाज की और से आज अजमेर बंद को पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने भी अपना समर्थन दिया है। देवनानी ने कहा की अहिंसा शांति और सद्भाव का संदेश देने वाले जैन आचार्य के साथ जिस तरह की वारदात हुई है वो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। देवनानी ने कहा की कर्नाटक सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा की अभी तक आरोपियों का नही पकड़े जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।देवनानी ने कहा की इस घटना के बाद से पूरे देश में जैन समाज मे आक्रोश है।