विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में सामूहिक णमोकार महामंत्र अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसमें अजमेर जैन समाज के सभी समाज बंधु साथ रहे मुनि श्री संकल्प सागर जी मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में सभी को संकल्प दिलाया गया कि हम खुद भी साधुओं की सुरक्षा को लेकर जागृत रहे हर काम दूसरों के भरोसे से नहीं हो सकता स्वयं भी आगे आना पड़ता है मुनि श्री ने कहा कि घटना के बाद और दुर्घटना ना घटे हमें सावधान होना चाहिए समाज अगर जागरूक नहीं है तो ऐसी घटनाएं रोज होगी
णमोकार महामंत्र जाप का विशेष अनुष्ठान हुआ
आज आयोजित का णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने साधु रक्षा का संकल्प भी लिया और णमोकार महामंत्र का सामूहिक रूप से जाप किया आयोजित अनुष्ठान में सुनील ढिलवारी,सुनील जैन होकरा, डॉ आर के गोधा, बसंत सेठी अनिल गदिया मनीष पाटनी राजेश काला मटरू मल शाह जिनेंद्र बाकलीवाल सूर्यकांता जैन
आदि उपस्थित थे
20 जुलाई को प्रात काल 6:00 मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज विद्यासागर तपोवन से विहार करते हुए नसिया जी पहुंचेंगे वहां से सराओगी मोहल्ले के लिए मंगल विहार होगा 9:00 बजे मुनि श्री संकल्प सागर एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज नया बाजार चौपड़ पर आयोजित सभा जनता जनार्दन को अपने प्रवचनों से लाभान्वित करेंगे