पंचशील स्थित दिगंबर जैन मंदिर में आज मूलनायक शीतलनाथ भगवान की नवीन वेदी का शिलान्यास विधि विधान पूर्वक किया गया। इस मंगलमय अवसर पर समस्त मांगलिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य श्रीमान कुमुद चंद्र जी सोनी साहब के सानिध्य एवं निर्देशन में की गई। वेदी के पुण्यार्जक परिवार श्री वीरेंद्र जी भावना जी बाकलीवाल के द्वारा वेदी में मुख्य शिला विराजित की गई एवं समस्त पंचशील जैन समाज द्वारा अपनी सामर्थ्य के अनुसार शिलाये समर्पित की गई। इस अवसर पर राजेंद्र पाटोदी, योगेश बाकलीवाल, मनीष ,एसपी जैन ,डीके जैन, टी सी जैन, निर्मल पाटनी ,सुनील बड़जात्या, कपिल पाटनी, नवल छाबड़ा, नीलू पाटोदी ,मधु बड़जात्या व अनेक साधर्मीजन उपस्थित रहे।
*मनीष पाटनी,अजमेर*