कांग्रेसियों ने किया लोकेश शर्मा का भव्य स्वागत

अजमेर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के आज अजमेर आगमन पर कांग्रेसियों ने माला पहनाकर साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया । विशेषाधिकारी शर्मा के अजमेर पहुंचने पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन अजय कृष्ण तेनगौर नांदला सरपंच मान सिंह रावत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा एनएसयूआई अध्यक्ष अब्दुल फरहान अंकित घारू पायल जैन भगवान सिंह चौहान दिनेश के शर्मा सुरेंद्र रावत हनीश मारोठिया पार्षद हेमंत जोधा नितिन जैन मुनव्वर खान कायमखानी कपिल सारस्वत वसीम खान दिनेश सहारा सोना धनवानी धर्मेंद्र नागवाल सुरेश राठौड़ प्रेम सिंह गौड़ शमसुद्दीन सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने आदि ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जन कल्याणकारी योजनाओं का गांव गांव ढाणी ढाणी व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। विशेषाधिकारी शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अभाव अभियोग सुने और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!