शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल सर्वोदय कॉलोनी द्वारा लहरिया उत्सव मनाया गया

अध्यक्ष मधु जैन, मंत्री रेनू पाटनी ने बताया होस्ट श्रीमती निशा बाकलीवाल के निवास स्थान पर बड़े धूमधाम से यह उत्सव मनाया गया| शुरुआत में णमोकार का पाठ ,भक्तामर, भजन, लहरिया के गीत गाए गए| आस्था जैन, रेखा बाकलीवाल के द्वारा सभी के तिलक लगाकर स्वागत किया गया और निशा बाकलीवाल के द्वारा सावन की धूम पर हाउजी खिलाई जिसमें साधना दनगसिया, इंदिरा कासलीवाल ,मनोरमा सुरलाया, रेनू सौगानी, ऊषा सेठी, शशि गंगवाल ,रेणु पाटनी, मुन्नी सौगानी, मघु जैन, अनिता जैन विजेता रहे बाद में 1 मिनट का गेम और खिलाया गया रेखा बाकलीवाल द्वारा जिस में सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह से भाग लिया जिस में विजेता साधना दनगसिया , मधुजैन, बिना गदिया ,अनीता जैन, रेनू सोगानी अनामिका सुरलाया आदि विजेता रहे |एक लकी ड्रा भी निकाला गया वह मंजू पाटनी के निकला | रेखा बाकलीवाल द्वारा भक्ति नृत्य किया गया| इसमें नीरु सौगानी,
मंजु छाबड़ा, चिता मणि गोधा मीनाजैन के द्वारा आरती की गई बाद में होस्ट द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन मौसम के अनुसार बनाकर लुफ्त उठाया गया| सभी सदस्यों ने निशा बाकलीवाल का और निशा बाकलीवाल नेसभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया|
*मनीष पाटनी,अजमेर*
+91 88241 33324

error: Content is protected !!