लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने युवा तपस्वी लियो आकाश गोखरू के 3 उपवास की तपस्या के उपलक्ष्य में उनके निवास स्थान पर उनका अभिनंदन कर सुख साता पूछी। इस अवसर पर लियो क्लब के सचिव संस्कार जैन ने तपस्वी आकाश गोखरू की सुख साता पूछी और पूरे लियो क्लब परिवार की तरफ से उनके पुण्य की अनुमोदना की।
इस अवसर पर लियो प्रांत 3233ई2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, लियो कन्वीनर अनिल भण्डारी, क्लब अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया ,क्लब सचिव संस्कार जैन,विमर्श जैन ,उत्सव कोठारी, शुभम छाजेड़, अंकुश मुणोत, प्रितेश बडोला, निखिल जैन, विकास गोखरू, चिमन बोहरा,ऋषभ पोखरना, मोहित पाटोदी सहित कई लियो सदस्य उपस्थित रहे।