सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1354 वीं जयंती के अवसर पर स्मारक पर होगा मुख्य कार्यक्रम

अजमेर 24 अगस्त, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1354वीं जयंती के अवसर पर व आजादी के अमृत काल पर होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों में पूर्व संध्या पर हिंगलाज माता पूजा अर्चना व दाहरसेन की मूर्ति पर दीपदान का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर रंगभरो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नगर स्तर व विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को परिणाम घोषित किया गया व प्रश्नोतरी कार्यक्रम में कपिल बारिया ने सर्वाधिक प्रश्नों के उत्तर देकर विजेता रहे।

यह होगें सम्मानित रंग भरो प्रतियोगिता में
रंग भरो प्रतियोगिता संयोजक शिव प्रसाद गौतम ने बताया कि अजमेर नगर स्तर पर जुनियर वर्ग में सेंट एन्सलम की सौम्या चंदेल, द्वितीय रा.केन्द्रीय बा. की शिवांगी, तृतीय रामेश्वर विद्या मंदिर के खूशनूर, तृतीय रा.उ.मा.वि. श्रीनगर के अंकित शर्मा, वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ा के सुमित पंवार, रा.उ.मा. पुरानीमंडी के आकरीन बानो, तृतीय एच.के.एच पब्लिक स्कूल के यमन जांगिड़, संेट एन्सलम के नीरव गुप्ता विजेता रहे।

रंग भरो प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ा, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सुमित पंवार, द्वितीय जयेश बंजारा, तृतीय हंसराज मेघवंशी, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम एकता देबाना, द्वितीय खुशी बैरवा, तृतीय कशिश बैरवा, रामेश्वरम् विद्यापीठ उ.मा. विद्यालय, वरिष्ठ वर्ग प्रथम सेजल बीरा, द्वितीय कशिश गहलोत, तृतीय अंजली, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम खूशनूर, द्वितीय मेघना शर्मा, तृतीय संध्या सोनी, राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय, फॉयसागर अजमेर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तनुश्री साहु, द्वितीय नन्दिनी तृतीय खुशी, कनिष्ठ वर्ग प्रथम अंशिका राठौड़, द्वितीय वर्षा रावत, तृतीय ईशिका पंवार, महात्मा गांधी राजकीय उ.मा.वि. रामनगर, अजमेर वरिष्ठ वर्ग प्रथम अरविद गुसाईवाल, द्वितीय गोविन्द रेगर, तृतीय खुश आसेरी, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम हर्षित नवल, द्वितीय इमरान, तृतीय धनराज, महात्मा गांधी राजकीय उ.मा.वि. श्रीनगर रोड़, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम मंयक मस्तुरिया, द्वितीय यश गारवाल, तृतीय जय मोरवाल, कनिष्ठ वर्ग प्रथम अंकित वर्मा, द्वितीय नितेश वर्मा, तृतीय कुणाल बागवाल, राजकीय बालिका उच्च मा. वि. गुलाबबाडी, अजमेर वरिष्ठ वर्ग प्रथम प्रीति राणावत, द्वितीय प्रिया, तृतीय मनीषा बैरवा, कनिष्ठ वर्ग प्रथम लवीना मेहरा, द्वितीय निहारिका चौहान, तृतीय तनीशा बंशीवाल, केन्द्रीय बा. उ.मा. विद्यालय, पुरानीमंडी, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम आफरीन बानो, द्वितीय शिवांगी, तृतीय हर्षिता यादव, कनिष्ठ वर्ग प्रथम रितिका कुमारी, द्वितीय प्रिया प्रजापति, तृतीय गौरी, महात्मा गांधी राजकीय उ.मा.वि. पुलिस लाईऩ, अजमेर वरिष्ठ वर्ग प्रथम अनिता नागौरा, द्वितीय तपस्या बारिया, तृतीय दर्शिता चौधरी, कनिष्ठ वर्ग प्रथम इधा अराध्या शर्मा, द्वितीय हर्षवर्धन सिंह, तृतीय गुंजन चौहान, राजकीय बालिका उच्च मा. वि. क्रिश्चयनगंज अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम सुहाना खातून, द्वितीय टीना परिहार, तृतीय सुमन नौगिया, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम साहिबा, द्वितीय टीना यादव, तृतीय तानिया, तृतीय पायल, राजकीय जवाहर उ.मा. वि अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम सुनिल बैरवा, द्वितीय राकेश, तृतीय मनीष सिंह, तृतीय धारा सिंह, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम चेतन प्रजापत, द्वितीय तौफिक अहमद अंसारी, तृतीय विष्णु प्रजापत, राजकीय मॉडल बालिका उच्च मा. विद्यालय वरिष्ठ वर्ग प्रथम सफीना नाज, द्वितीय रागिनी गायकवाड, तृतीय मुस्कानद कुशवाह, कनिष्ठ वर्ग प्रथम भावना, द्वितीय भूमिका शर्मा, तृतीय सादिया, महात्मा गांधी राजकीय उ.मा.वि. बोराज, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम दीपक, द्वितीय आयशा अली, तृतीय दिपाशा खाटवा, कनिष्ठ वर्ग प्रथम हैदर अली, द्वितीय तनिशा, तृतीय ईशिता रावत, राजकीय सावित्री बालिका उच्च मा. वि. अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम मधु जैलिया, द्वितीय भावना प्रजापति, तृतीय प्राची कौर, कनिष्ठ वर्ग प्रथम सिमरन काठात, द्वितीय छाया निमावत, तृतीय इमामा, संत एन्सलम सी.सै.स्कूल वरिष्ठ वर्ग प्रथम अर्थव शर्मा, द्वितीय नीरव गुप्ता, तृतीय अभिनव शर्मा, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम तनवीर सिंह, द्वितीय अभिजीत साहू, तृतीय सौम्या चंदेल, हरिसंुदर बालिका उ.मा.वि. अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम अर्चना, द्वितीय जिया सोलंकी, तृतीय सुहानी किशन, कनिष्ठ वर्ग प्रथम लक्षिता, द्वितीय चीनू सांखला, तृतीय शिवानी, स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर उ.मा. वि, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम रिया शेवानी, द्वितीय लेकिता नाथ, तृतीय हर्षिता बोहरा, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम साईना मोलपरिया, द्वितीय साक्षी दौलिया, तृतीय वंशिका डालानी, महात्मा गांधी राजकीय उ.मा.वि. वैशालीनगर, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग, प्रथम सिद्धार्थ गुजरानिया, द्वितीय जिया, तृतीय जयलक्ष्मी तृतीय किशोर प्रजापति, कनिष्ठ वर्ग प्रथम पारूल सामरिया, द्वितीय मिदहत कुरैशी, तृतीय दिव्यांश जैन, तृतीय सकील खान, सेन्ट्रल अकादमी सी.सै.स्कूल, कोटड़ा, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग, प्रथम अंजिल जॉन, द्वितीय अक्षित विश्नोई, तृतीय माही जैसवाल, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम प्रियाल सोनी, द्वितीय जय खानचंदानी, तृतीय नुपूर फूलवारी, सम्राट पब्लिक स्कूल, कोटड़ा, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम श्रृति चांदवानी, द्वितीय तमन्ना रावत, तृतीय रिया प्रजापति, कनिष्ठ वर्ग प्रथम जान्हवी असवानी, द्वितीय वैदिका राठौड, तृतीय रोशनी आसवानी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग प्रथम विनायक गंगवार, द्वितीय नित्या कंवर, तृतीय आईशा अग्रवाल, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम रचित शर्मा, द्वितीय प्रत्युष अग्रवाल, तृतीय दिव्य जैन, एच.के.एच. पब्लिक स्कूल, अजमेर, वरिष्ठ वर्ग, प्रथम भाविका वरलानी, द्वितीय यमन जांगिड़, तृतीय दिक्षिता, कनिष्ठ वर्ग, प्रथम विनाक्षी रावत, द्वितीय साक्षी खेतावत, तृतीय हर्षा गिदवानी, सेट स्टीवन्ज सी.स्कूल प्रथम हर्षीवी को प्रशिस्त पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
साईकिल रैली के विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत
खेल संयोजक विनीत लौहिया ने बताया कि साईकिल रैली में छात्र वर्ग प्रथम, जितेंद्र कासलीवाल, द्वितीय, डीआर गौड़, तृतीय मिखिलेश सैनी, छात्रा वर्ग प्रथम मितिशा देवनानी, द्वितीय कुसुम कंवर, तृतीय दिव्या शर्मा, तृतीय विजय धनवानी, पुरुष वर्ग प्रथम नीरज चौधरी, द्वितीय जितेंद्र शर्मा, तृतीय कपिल विजयवर्गीय, महिला वर्ग प्रथम अंजलि हरवानी, वरिष्ठजन प्रथम नंदलाल शर्मा, द्वितीय लक्ष्मण सिंह राठौड़, तृतीय ललित कुमार जांगिड़, तृतीय घीसू लाल माथुर मामा रहे।
ललित नागरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि द साईकिल वाला की ओर से लकी ड्रॉ प्रथम पुरस्कार में सुमित पवार, सांत्वना पुरस्कार रिषभ अग्रवाल हितेश मीणा, विनय धनवानी, कपिल विजयवर्गीय, गोविंद नागोरा, दीपक खारोल, लकी नाथ, योगेश शर्मा, गुरदेव सिंह जसपाल, निखिलेश सैनी एवं कपिल सम्मानित किया जायेगा।

25 अगस्त को जयंती पर होगा मुख्य कार्यक्रम
सिधुपति महाराजा दाहरसेन की 1354वीं जयंती शुक्रावार 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा कलाकारो व विद्यालयों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें रंगभरो प्रतियोगिता अजमेर शहर स्तर पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिये जायेगें व विद्यालय स्तर पर आने वाले विद्यार्थी विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा व साईकिल रैली के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा व ड्रा द्वारा निकले साईकिल व सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेगे।
सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, भारतीय सिन्धु सभा, पर्यटन विभाग, सिन्धु साहित्य एवं इतिहास शोध संस्थान्, भारतीय इतिहास संकल्न समिति सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक विकास व समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
समन्वयक,
मो. 9413135031

error: Content is protected !!