भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत अजमेर नगर परिषद के पूर्व सभापति और भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखवत कालू की ढाणी स्थित एसजी क्लासेस कोचिंग सेण्टर पहुंचे और 600 लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान क्लास में मौजूद सभी विद्यार्थी 8140200200 पर कॉल और एसएमएस कर भाजपा की सदस्य बने। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वे आज सभी विद्यार्थियों को भाजपा की सदस्यता दिलाने आज एसजी क्लासेस में आये जहा उन्हें स्टूडेंट्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला और उन सभी ने भाजपा से जुड़ कर गौरान्वित महसूस किया। उन्होंने बताया कि उनका अजमेर में 5 हज़ार लोगो को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है। जिसे वे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चद्रयान 3 की सफलता के लिए इसरो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि विश्व के पटल पर भारत का नाम नंबर 1 पर लिखा जाएगा।
