कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्व. डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डीकर* को याद किया

आज दिनांक 26 अगस्त 2023 शनिवार को *अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल* के तत्वाधान में *भारत के स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के प्रसिद्ध राजनेता, *कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्व. डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डीकर* की 48 वी पुण्यतिथि पर अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया । अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. डॉ. नारायण सुबाराव हार्डीकर के चित्र पर कांग्रेस सेवादल पदाधिकारी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की एवं एन एस हार्डीकर -अमर रहे ,अमर रहे के नारे लगाए। अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने बताया कि स्व. एन एस हार्डीकर जी ने वर्ष 1923 में ‘हिन्दुस्तान सेवादल’ की स्थापना की थी। ‘हिन्दुस्तान सेवादल’ का देश के स्वतंत्रता संग्राम में ख़ास योगदान रहा था।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव विवेक कड़वा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर को 1952 में राज्य सभा का सदस्य चुना गया। 1962 तक वे इस पद पर बने रहे। देश और उनकी सेवाओं को देखते हुए ‘भारत सरकार’ ने उन्हें ‘पद्मभूषण’ के मानद सम्मान से सम्मानित किया था। अजमेर
जिला सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मुकुल यादव ने बताया कि एन एस हार्डीकर भारत के स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के प्रसिद्ध राजनेता थे, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में प्रसिद्ध ‘हिन्दुस्तान सेवादल’ की स्थापना की थी। डॉ राकेश शर्मा ने बताया की ‘बंगाल विभाजन’ के विरोध में नारायण सुब्बाराव ने ‘आर्य बाल सभा’ का गठन किया था। जिला महासचिव जितेंद्र चौधरी कहा कि स्व. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर का रहन-सहन अत्यंत सादा था। भौतिक सुख-सुविधाओं ने कभी उन्हें आकृष्ट नहीं किया । सभी सेवादल पदाधिकारी ने अपने विचार रखकर स्व. डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, जिला महासचिव डॉक्टर राकेश शर्मा ,जितेंद्र चौधरी, यंग ब्रिगेड सेवादल जिला अध्यक्ष मुकुल यादव, विकास मीणा, छोटू सिंह रावत ,अशोक शुक्रिया, जितेंद्र चौधरी, सुरेश पाराशर, रामलाल नगवाड़ा, महमूद खान, लक्ष्मण रावत, मुंशी खान आदि कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*विवेक कड़वा*
प्रदेश सचिव
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड
9610786923

error: Content is protected !!