नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली के स्वंय के विकास फंड से भजनगंज क्षेत्र में सामुदायिक भवन का कराया निर्माण, धमेन्द्र सिंह राठौड ने किया सामुदायिक भवन का षिलान्यास
आज दिनांक 28 सितम्बर 2023 – भजनगंज क्षेत्र में लंबे समय से क्षेत्रवासियों की जा रही सामुदायिक भवन की मांग को देखते हुए सुश्री द्रौपदी कोली नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर द्वारा शिव मंदिर पर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग को पूरा करते हुए का अपने विकास राशि से आमजन के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया जिसका षिलान्यास धर्मेंद्र सिंह राठौड अध्यक्ष राजस्थान पर्यटक विकास निगम द्वारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने बताया कि काफी समय से क्षेत्रवासियों से सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी जिसके चलते स्वयं की विकास फंड में से सामुदायिक भवन का षिलान्यास कराया गया। षिलान्यास कार्यक्रम के प्रारंभ में पधारे मुख्य अतिथि धमेन्द्र सिंह राठौड, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, ईश्वर राजोरिया, लक्ष्मी बुंदेल, बिना टॉक, बालमुकुंद टाक का सुत की माला पहनाकर स्वागत किया गया किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र राठौड ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से एक ही पार्टी एक ही व्यक्ति को आप वोट देकर जीताते आ रहे हैं इस बार बदलाव की बारी है। जनता ने मानस बना लिया है स्थानीय स्तर पर इस बार चेहरा भी बदलना चाहिए और पार्टी भी। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री महोदय ने आज आम जनता के लिए सुविधाओं का पिटारा खोल रखा है और वह किसी भी वर्ग समुदाय युवा महिला मजदूर किसान बेरोजगार इत्यादि के लिए कोई भी सुविधा का लाभ देने में कोताहि नहीं बरतते है वहां उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से ताली बजाकर सहमति व्यक्ति की अंत में मुकेश टेलर ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त भवन के निर्माण से समस्त क्षेत्रवासियों में खुषी की लहर व्याप्त है।
इस अवसर पर हरिप्रसाद जाटव, राकेश मिश्रा, मुकेश ट्रेलर, राजेंद्र सोनी, हरीश सिंह, धीरज बुंदेल, गायत्री, विश्वजीत, सोनू तंवर, सरोज गहलोत, श्रीमती सुनीता, पुष्पा ट्रेलर, पूर्णिमा बुंदेल इत्यादि मौजूद रहे।
(द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष