स्वच्छता के जरिए मोदी कर रहे है महात्मा गांधी के सपनों को साकार = देवनानी

अजमेर 01 अक्टूबर। अजमेर उत्तर विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छता श्रमदान दिवस के आहवान पर शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वच्छता श्रमदान किया इस दौरान देवनानी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में स्वच्छता अभियान को सफल करना बेहद जरूरी है। देवनानी ने कहा कि महात्मा गांधी खुद स्वच्छता के प्रेरक थे और उन्होंने हमेशा साफ-सफाई पर खास जोर दिया।
देवनानी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा पखवाडे के अन्तर्गत किये जा रहे है। देवनानी ने रविवार को विभिन्न सार्वजनिक स्थलो और महापुरुषों के स्मारक पर पहुंचकर स्वच्छता श्रमदान किया। भाजपा के दाहरसेन मंडल की ओर से बजरंगगढ़ चौराहे पर दीनदयाल स्मारक पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में पहुंचकर देवनानी ने स्वच्छता श्रमदान किया, तो वहीं पृथ्वीराज मंडल की ओर से शिवाजी पार्क में आयोजित स्वच्छता अभियान में भी श्रमदान किया। बजरंग मंडल की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से शास्त्री नगर में शास्त्री पार्क एवं नगर निगम की ओर से कस्तुरबा परिसर पर पहुंचकर भी देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए।
देवनानी ने शिवाजी पार्क में शिवाजी की मूर्ति को स्वच्छ पानी से साफ किया व सारे परिसर को पानी से धोया। देवनानी ने बताया कि मोदी जी ने स्वच्छता का संदेश देकर जन को निरोगी बनाने का जो संकल्प लिया है वह साकार हो रहा है। व्यक्ति इसे अपने जीवन व कार्यशैली का अंग बनायें, जिससे भारत श्रेष्ठ भारत बनकर विश्व में अग्रणी राष्ट्र बन सके।
छावनी परिषद की ओर से आयोजित स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि स्वच्छता सकारात्मक का भाव जागृत करती है और सकारात्मक सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। इसलिए हमारे आसपास स्वच्छता होना बेहद आवश्यक है और स्वच्छता ही सभ्य समाज की पहचान भी है। देवनानी ने वहा उपस्थित जन व बच्चों से अपने घर, स्कूल व सब जगह स्वच्छता रखने का आह्वान किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा वनिता जैमन, जिला मंत्री राजेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दीपेन्द्र लालवानी, प्रकाश बंसल, महेन्द्र जादम, पार्षद भारती श्रीवास्तव, अंजलि ढंजा, पूर्व पार्षद बलराम हरलानी, राजू साहू, के.के. त्रिपाठी, अशोक मुदगल, हेमलता बंसल, विक्रम सिंह, अनिल नरवाल, रचित कच्छावा, मुकेश सोनी, ललित अग्रवाल, सुरेश गोयल, राजू शर्मा, विजय मिश्रा, गंगाराम सैनी, सुरेश गोयल, अजय गोयल, निक्की जैन, प्रदीप मंघानी, विशन सिंह सांखला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!