स्वच्छता अभियान के तहत मुक्तिधाम में किया श्रमदान

अजमेर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भोपों का बाड़ा लाहोखान स्थित मुक्तिधाम में सफाई कर श्रमदान किया गया। नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि हमारे आसपास साफ-सफाई रखने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। मुक्तिधाम में आज लगभग 60 से 70 लोगों ने श्रमदान किया कार्यों में मुक्तिधाम परिसर के अंदर पेड़ पौधे की सफाई पेड़ पौधों को पानी पिलाना सफाई करना आदि कार्य किया गया जिसमें महिलाएं पुरुष और युवा शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
श्रमदान में कन्हैयालाल चौहान,अविनाश शर्मा,भरत कुमार,त्रिलोक सिंह राठौड़,दीपक खोरवाल,गोपाल गुर्जर,राकेश,अनिकेत,संजू सहित कई महिला और पुरुष ने श्रमदान किया।

error: Content is protected !!