विद्यार्थी परिषद् ने की बसों की समस्या के समाधान की मांग

उज्ज्वल जैन \ सरवाड़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि-मंडल ने बसों की समस्या के समाधान के लिए अधिकारीयों को ज्ञापन सौपें । विद्यार्थी परिषद् के नगर अध्यक्ष उज्जवल जैन ने बताया की परिषद् के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे । जहाँ तहसीलदार की अनुपस्थिति के कारण नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री और तहसीलदार के नाम ज्ञापन दिया ।उसके बाद प्रतिनिधि-मंडल पुलिस थाने गये जहाँ सब-इस्पेक्टर सुगन सिंह को थानाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में परिषद् के कार्यकर्ताओ ने बताया की रोडवेज बसे निर्धारित स्टैंड पर न आकर चमन चौराहे से सीधी ही निकल जाती है,जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद् ने 7 अक्टूम्बर को राज्य राजमार्ग पर जाम लगा दिया था , जिस पर थानाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था । जिसके बाद विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियो इस समस्या की शिकायत की लेकिन कोई हल नही निकला । विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने चेतावनी देते हुए अधिकारियो से कहा कि  यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नही हुआ तो विद्यार्थी परिषद् शहरवासियों के सहयोग से उग्र आन्दोलन करेगी । कार्यकर्ताओ ने अधिकारियो को कहा  की कई बार बस-परिचालक एवम चालक यात्रियों से झगडा करने पर उतारू हो जाते है , जिससे भविष्य में कभी भी कोई घटना घट सकती है । कार्यकर्ताओ ने अधिकारियो से यह मांग की है  प्रत्येक  बस-परिचालक एवम चालक को बस को निर्धारित स्टैंड पर लाने के लिए पाबन्द करे,जिससे शहरवासियो एवम अन्यत्र स्थान से अध्ययन करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी न उठानी पड़े ।प्रतिनिधि मंडल में भाग-प्रमुख नीरज वैष्णव ,नगर अध्यक्ष उज्जवल जैन ,नगर मंत्री सागर सोनी ,हेमराज आचार्य ,शुभम कक्कड़ ,राजकीय विद्यालय अध्यक्ष गणेश आचार्य,बृजेश पारीक ,अमित पालडिया,दिलीप सिंह,दीपक आइदसानी ,विनोद माली उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!