आम आदमी पार्टी ने उठाए कई सवाल

 

अजमेर। भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा प्रकरण पर आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा आज राज्यपाल,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज को एक ज्ञापन सौंपा गया जिस के तहत निम्न कार्यवाही की मांग की गई –

भ्रष्टाचार मुक्त भारत और सच्चे स्वराज की परिकल्पना का स्वप्न लिए गठित आम आदमी पार्टी अजमेर जिले की पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार से अत्यंत पीड़ित व उद्वेलित है ।
दैनिक भास्कर दिनांक 7 जनवरी 2013 के समाचार से संज्ञान ले यह मांग करती है कि –
1. यह जानकारी आम की जाए कि निलंबित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा को जयपुर क्यों रेफर  किया गया ?
क्या संभाग के सब से बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर में उन का इलाज करने लायक सक्षम डाक्टर नहीं हैं?
और यदि आप ये मानते हैं कि सक्षम डाक्टर नहीं हैं तो उक्त बीमारी में आम जनता का इलाज किस प्रकार किया जाता है ?
क्या बीमारी इतनी गंभीर थी कि उन्हें जयपुर रेफर किया गया या डॉ मीणा द्वारा उन्हें जयपुर रेफर किया गया?
2. घूस प्रकरण में आरोपित व  निलंबित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के खिलाफ क्या action लिया जा रहा है?
क्यों न उन की सम्पति ज़ब्त कर कुर्क की जाए ताकि ये आगे को अन्य भ्रष्टाचारियों,जो कि फरार हो कार्यवाही से बचते हैं,उन के लिए सबक हो।
3. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल को अजमेर से फरार होने में मदद करने वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी है ?
4. प्रकरण में पुलिस थानों से मंथली उगाही में जिले के क्या सिर्फ 12 थाने ही लिप्त हैं ?
5.प्रकरण में आरोपित/शामिल 12 थानाधिकारियों को सिर्फ लाइन हाज़िर ही क्यों  किया गया है ?
उन के खिलाफ FIR क्यों नहीं दाखिल की गयी जब कि समाचार पत्र के माध्यम  से वे अपनी अपनी डायरी में उगाही की रकम अन्य अफसर,राजनेता और राजनैतिक दलों को देने की बात स्वीकार कर चुके हैं ।
6. जिस प्रकार बिचौलिए की गवाही पर थानाधिकारियों पर कार्यवाही की गयी है उसी प्रकार आम आदमी पार्टी अजमेर ये मांग करती है कि थानाधिकारियों की डायरी में इन्द्राज नामों को प्रथम दृष्टया प्रमाण मानते हुए इन लोगों पर कार्यवाही की जाए।
आम आदमी पार्टी जनता के हितों को ले कर अत्यंत संजीदा है और इस मामले की तह तक जाने और शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण पारदर्शिता से  कार्यवाही करने और इस कार्यवाही को  सार्वजनिक करने की मांग करती है । हम आप पर पूर्णता विश्वास करते  हैं कि आप शीघ्रतम शीघ्र दोषी अधिकारियों और राजनेताओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर जनता का विश्वास पुन: जीतने का प्रयास करेंगे।

आम आदमी पार्टी के निम्न कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया –
दीपक गुप्ता,सरस्वती चौहान,राजेंद्र सिंह हीरा,दिनेश गोयल,नील शर्मा,शेखर मेहरोत्रा,मुबारक खान,केशव राम सिंघल,पवन चौहान,श्रीनाथ पाठक,हीरा प्रकाश,विकास कांकाणी,एस एन भराडिया।
error: Content is protected !!