ग्राम पंचायत मायापुर के आश्रम ककलाना रोड व आसपास के क्षेत्र को अब तक आबादी में घोषित नहीं करने पर क्षेत्रवासीयों में गहरा रोष व्याप्त है।
स्थानीय क्षेत्र निवासी व जनसेवक सोहन सिंह व मदन सिंह रावत ने बताया की ग्राम पंचायत मायापुर के आश्रम ककलाना रोड व प्रताप जी ढाणी क्षेत्र में लगभग 150 परिवार विगत 80 सालों से निवास कर रहे है एवं लगातार कई वर्षो से क्षेत्र को आबादी में घोषित करने की मांग जनप्रतिनिधि व प्रशासन से कर रहे है परन्तु हमेशा उन्हें आश्वासन के नाम पर छला गया है।
मायापुर में आज भी पीने योग्य पानी, चिकत्सा व आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं है।इस बार
युवा क्षेत्रवासी सुरेंद्र, लवली, गुरूमुख, अमर सिंह, पृथ्वीराज, सीताराम, रवि महेंद्र भागीरथ सहित तमाम नाडाला विकास समिति ने काम नहीं तो वोट नहीं का संकल्प लेकर जन प्रतिनिधियों को चेताया है।