राजस्थान में जन कल्याणकारी नीतियों के कारण कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनेगी

अजमेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाच सवाल कर भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया ।

राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आज अजमेर प्रवास के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं की कोविड-19 संक्रमण में पूरी रात जागकर काम करता था उसके बावजूद यमुना में बहती हुई लाशो का प्रबंधन क्यों नहीं कर पाए ।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में डीजल पेट्रोल के महंगे होने पर कांग्रेस की सरकार को कोसते हैं। अलका राष्ट्रीय प्रवक्ता लांबा ने भाजपाई नेताओं से सवाल किया की राजस्थान में डीजल पेट्रोल की कीमतों का की तुलना हरियाणा से क्यों करते हैं ।मध्य प्रदेश से क्यों नहीं करते। मध्य प्रदेश में राजस्थान से महंगा पेट्रोल और डीजल है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राजस्थान में महिला उत्पीड़न पर अमर्यादित एवं विवादित बयान देकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। राजस्थान में महिला उत्पीड़न पर कांग्रेस की सरकार की सुशासन से अपराधियों पर लगाम लगाई जा रही है वहीं भाजपा शासित हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न करने वाले भाजपा नेताओं एवं अपराधियों को सरकार बचा रही है।

उन्होंने कहा कि हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं और वह जाति धर्म और राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह विकास के नाम पर वोट क्यों नहीं मांग रहे हैं ।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है वहां महंगाई चरम सीमा पर है ।अगर भाजपा महंगाई से आमजन को महंगाई से राहत देना चाहती है तो भाजपा शासित प्रदेशों में गैस सिलेंडर में तत्काल 450₹ मे उपलब्ध कराए। वोट मांगने के लिए जुमलेबाजी ना करें।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना ओल्ड पेंशन स्कीम एवं 9 माह का गौशाला में अनुदान भाजपा शासित प्रदेशों में लागू क्यों नहीं कर रहे हैं ।

राष्ट्रीय प्रवक्ता लांबा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में किए गए घोषणा पत्र की 95% से अधिक घोषणाओं पर अमल किया गया है। जबकि भाजपा सरकार की सभी घोषणाएं जुमलेबाजी साबित हो रही है ऐसी स्थिति में राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाज घोषणा पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर कैसे विश्वास कर सकती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में भाषण देने एवं क्रिकेट का मैच देखने में व्यस्त है उन्हें उत्तरकाशी की टनल में फंसे 40 मजदूरों की कोई चिंता नहीं है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों को बचाने के लिए अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस की सरकार ने आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सात गारंटी गृह लक्ष्मी गारंटी गौ धन गारंटी फ्री लैपटॉप टैबलेट गारंटी आपदा राहत गारंटी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को ₹400 में सिलेंडर और ओपी एस की गारंटी दी है ।

उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने राजस्थान मेचिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा 25 से 50 लाख किया जाएगा,किसानों के लिए न्यूनतम क्रय मूल्य कानून ,किसानों को 2 लाख ब्याज मुक्त ऋण देंगे,पंचायत स्तर पर नया सर्विस कैडर बनेगा,जातिगत जनगणना कराएंगे,गांव के व्यापारियों को 5 लाख तक बिना ब्याज कर्ज मिलेगा,किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा,10 लाख नए रोजगार सृजित होंगे,जिनमें चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे,श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी,ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा,गैस सिलेंडर अभी जो 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा,राइट टू एजुकेशन के तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी,सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा,हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे,आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रखर वक्ता अलका लांबा के आज अजमेर पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेटकर शाल एवं साफा पहनकर स्वागत किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सलीम अख्तर सीमा जोशी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल कमल बाकोलिया पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी फखरे मोईन शिवकुमार बंसल अनुपम शर्मा रागिनी चतुर्वेदी मंजू बलाई वसीम खान रवि मोटवानी विक्रम शर्मा डॉ सुनील लारा दयानंद चतुर्वेदी कशिश बायला धीरज यादव रोहित चौहान मनीष सेन सोना धनवानी आलोक गुप्ता जुनैद पठान चतुर्भुज शर्मा जावेद खान मुजाहिद चिश्ती दिनेश के शर्मा मनीष सेठी अत्ता मोहम्मद पठान जहीर अब्बास अशरफ बुलंद आदि ने स्वागत किया।

प्रियदर्शी भटनागर
प्रदेश प्रवक्ता
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
+919414007730

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!