नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की बैठक बुधवार को

दिनांक 06.12.2023 बुधवार को को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर के सभाकक्ष में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय), अजमेर की 85वीं बैठक श्री राजीव धनखड़, मंडल रेल प्रबंधक/अजमेर एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी जिसमें केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के कार्यालय प्रमुख भाग लेंगे। इस बैठक में गत छमाही अवधि में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा नराकास स्‍तर पर की जाएगी।
बैठक के दौरान वर्ष 2022 के दौरान हिंदी का सराहनीय कार्य करने वाले प्रथम स्‍थान पर रहे चयनित सदस्‍य कार्यालयों को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति स्‍तर पर तीन कोटियों में ‘राजभाषा शील्‍ड’ एवं प्रमाण-पत्र से भी सम्‍मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!